बैंक में करना चाहती हैं नौकरी तो दे सकती हैं ये परीक्षाएं

बैंक में नौकरी के लिए बैंक परीक्षाओं को क्लियर करना बहुत जरूरी होता है। हर साल लाखों युवा बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं। चलिए जानते हैं आपक किन परीक्षाओं के लिए अप्लाई कर सकती हैं। 

govt banking exams in india

बैंक में नौकरी के लिए बैंक परीक्षाओं को क्लियर करना बहुत जरूरी होता है। बैंकिंग क्षेत्र में सेल्स मैनेजर से लेकर सीनियर ऑफिसर तक की पोस्ट होती है और हर साल लाखों युवा बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहती हैं तो आपको बैंक के विभिन्न पद, एग्जाम पैटर्न और तैयारी करने के स्टेप्स जरूर पता होने चाहिए। चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कौन-कौन सी परीक्षाओं की तैयारी कर सकती हैं।

1) क्लर्क

list of banking exams in india

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा हर साल जूनियर एसोसिएट और क्लर्क कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए आपकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए। इस परीक्षा को देने के लिए आपके 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

2) ग्रेड बी ऑफिसर

आरबीआई भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे अधिक नौकरियां प्रदान करवाता है। आरबीआई हर साल ग्रेड बी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है और भी इस परीक्षा को देकर ग्रेड बी ऑफिसर बन सकती हैं।(बीकॉम के बाद आप चुन सकती हैं ये करियर ऑप्शन्स)

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए और आपकी उम्र 21 से 30 साल होनी चाहिए।

3)ऑफिस असिस्टेंट

ऑफिस असिस्टेंट का काम बैंक ऑपरेशन के हर दिन का काम मैनेज करना होता है। किसी भी बैंक में ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा देने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है और इसके लिए आपकी उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। आपको बता दें कि आरबीआई ऑफिस असिस्टेंट के पद पर भी हर साल भर्ती करता है।

इसे भी पढ़ें- महिलाओं को करनी चाहिए इन टॉप 5 सरकारी नौकरियों की तैयारी

4) डेवलपमेंट असिस्टेंट

नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट परीक्षा को क्लर्क और असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है। इसमें आपको किसी भी विषय में ग्रेजुएशन में मिनिमम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।(Resume बनाते वक़्त न करें ये ग़लतियां)

इस परीक्षा के दो भाग होते हैं जब आप प्रीलिम्स में चयनित हो जाएंगी तो फिर आपको मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद इंटरव्यू राउंड होता है।

इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम, जरूर मिलेगी सफलता

5) प्रोबेशनल ऑफिसर

पीओ भर्ती परीक्षा के जरिए देश के कई सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती होती है। बैंक के सभी लेनदेन से लेकर फाइनेंस, अकाउंटिंग, मार्केटिंग आदि कामों को देखना होता है।

इन सभी परीक्षाओं के आप तैयारी कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP