herzindagi
career option you can choose after  bcom

चार्टर्ड एकाउंटेंट से लेकर कंपनी सेक्रेटरी तक, बीकॉम के बाद आप चुन सकती हैं ये करियर ऑप्शन्स

<strong>Career Options After Bcom :</strong> अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि बीकॉम के बाद आपको कौन सा करियर ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहिए तो आप यह लेख जरूर पढ़ें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-02, 13:28 IST

अगर आप बीकॉम कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बीकॉम करने के बाद आपके पास करियर के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बीकॉम के बाद कौन-कौन से करियर चुन सकती हैं।

पीएसयू

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानि पीएसयू ऐसे संगठन या कंपनी है, जिसमें 50 प्रतिशत सहभागिता सरकार की तथा 50 प्रतिशत सहभागिता निजी होती है। इसमें जॉब करने की खास बात यह है, कि इनमें कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्राइवेट तथा सरकारी इन दोनों ही क्षेत्र के लाभ प्राप्त होते हैं। आप भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीएसएनएल आदि में करियर बना सकती हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट

career options you can choose after bcom in hindi

बीकॉम करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स करना होता है। आप भी बीकॉम के बाद सीए कोर्स कर सकती हैं। सीए का काम फाइनेंशियल सिस्टम और बजट का मैनेजमेंट करना होता है। इसके अलावा कंपनी को वित्तीय सलाह देना और ऑडिट अकाउंट को चेक करना। साथ ही, टैक्स से संबंधित काम करना होता है। टैक्स के भुगतान का हिसाब भी सीए को करना होता है।

इसे जरूर पढ़ें- कम पैसे में करें ये कोर्स, हर महीने हजारों में होगी कमाई

कंपनी सेक्रेटरी

बीकॉम के बाद कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई करने से आपको कई जॉब्स के मौके मिल सकते हैं। इस सीएस कोर्स (कंपनी सेक्रेटरी) में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट को इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया में फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। यह कोर्स 8 महीने का होता है और प्रवेश के तीन साल के अंदर ही आपको इस कोर्स को पास करना जरूरी होता है।

इसे जरूर पढ़ें:ये ऑफ बीट कोर्सेज कर आप कर सकती हैं लाखों की कमाई

मास्टर ऑफ कॉमर्स

यह पोस्टग्रेजुएट डिग्री होती है जिसमें स्टूडेंट को अकाउंटिंग से रिलेटेड विषयों को पढ़ाया जाता है। इस पढ़ाई को करके आप सभी अकाउंटिंग बिजनेस, बैंकिंग आदि में जॉब पा सकती हैं। यह दो साल का कोर्स होता है।

बैंकिंग एंड फाइनेंस में एमबीए

बैंकिंग एंड फाइनेंस में एमबीए 2 साल का पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमें आपको फाइनेंस की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप अलग-अलग फाइनेंस सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकती हैं।

आप इन कोर्स को करके बीकॉम के बाद अपना बेहतर करियर बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।