अगर आप बीकॉम कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बीकॉम करने के बाद आपके पास करियर के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बीकॉम के बाद कौन-कौन से करियर चुन सकती हैं।
पीएसयू
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानि पीएसयू ऐसे संगठन या कंपनी है, जिसमें 50 प्रतिशत सहभागिता सरकार की तथा 50 प्रतिशत सहभागिता निजी होती है। इसमें जॉब करने की खास बात यह है, कि इनमें कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्राइवेट तथा सरकारी इन दोनों ही क्षेत्र के लाभ प्राप्त होते हैं। आप भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीएसएनएल आदि में करियर बना सकती हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट
बीकॉम करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स करना होता है। आप भी बीकॉम के बाद सीए कोर्स कर सकती हैं। सीए का काम फाइनेंशियल सिस्टम और बजट का मैनेजमेंट करना होता है। इसके अलावा कंपनी को वित्तीय सलाह देना और ऑडिट अकाउंट को चेक करना। साथ ही, टैक्स से संबंधित काम करना होता है। टैक्स के भुगतान का हिसाब भी सीए को करना होता है।
इसे जरूर पढ़ें- कम पैसे में करें ये कोर्स, हर महीने हजारों में होगी कमाई
कंपनी सेक्रेटरी
बीकॉम के बाद कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई करने से आपको कई जॉब्स के मौके मिल सकते हैं। इस सीएस कोर्स (कंपनी सेक्रेटरी) में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट को इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया में फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। यह कोर्स 8 महीने का होता है और प्रवेश के तीन साल के अंदर ही आपको इस कोर्स को पास करना जरूरी होता है।
इसे जरूर पढ़ें:ये ऑफ बीट कोर्सेज कर आप कर सकती हैं लाखों की कमाई
मास्टर ऑफ कॉमर्स
यह पोस्टग्रेजुएट डिग्री होती है जिसमें स्टूडेंट को अकाउंटिंग से रिलेटेड विषयों को पढ़ाया जाता है। इस पढ़ाई को करके आप सभी अकाउंटिंग बिजनेस, बैंकिंग आदि में जॉब पा सकती हैं। यह दो साल का कोर्स होता है।
बैंकिंग एंड फाइनेंस में एमबीए
बैंकिंग एंड फाइनेंस में एमबीए 2 साल का पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमें आपको फाइनेंस की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप अलग-अलग फाइनेंस सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकती हैं।
आप इन कोर्स को करके बीकॉम के बाद अपना बेहतर करियर बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों