CA Ki Salary: चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब को बहुत अच्छा माना जाता है। यही कारण है कि 10वी के बाद बहुत से पेरेंट्स बच्चों को कॉमर्स लेने की सलाह देते हैं। हालांकि, हर साल ढेर सारे उम्मीदवार सीए की परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। बहरहाल हम आज इस क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी के बारे में बात करने वाले हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर भारत में सीए की सैलरी कितनीहोतीहै।
सीए की सैलरी 3 लाख से शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। एक सीए की सैलरी कितनी होगी यह फर्म पर भी निर्भर करता है। अगर आप छोटी फर्म में सीए के पद पर कार्य करेंगे तो आपकी सैलरी कम और बड़ी फर्म के साथ काम करने पर ज्यादा होगी। (सैलरी नेगोशिएशन के फायदे)
इसे भी पढ़ेंःअपनी पहली सैलरी मिलने पर करें ये 3 जरूरी काम
एम्बिशन बॉक्स वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सीए को फ्रेशर्स के रूप में 2.7-3 लाख के बीच का पैकेज मिलता है। वहीं जब सीए को कुछ समय का एक्सपीरिएंस हो जाता है तो सैलरी बढ़ जाती है। एक्सपीरिएंस होने के बाद सीए को सालाना 6 से 15 लाख तक का पैकेज मिल सकता है।
बड़ी और इंटरनेशनल कंपनी के साथ काम करने वाला सीए एक महीने में लाखों रुपये कमा सकता है। अच्छी कमाई करने के लिए यह फिल्ड काफी अच्छा विकल्प है। अच्छा एक्सपीरियंस रखने वाले सीए को एक महीने में 5 से 8 लाख रुपये तक की भी सैलरी ऑफर हो सकती है।
लगभग हर कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में सीए का पद होता है। बैंक, कॉलेज से लेकर गूगल, इंफोसिस, अमेजन जैसी कंपनियों में भी समय-समय पर सीए की भर्ती निकलती है।
इसे भी पढ़ेंःजैसलमेर की कलेक्टर बनीं IAS टीना डाबी, जानें उनकी सैलरी और सुविधाओं के बारे में
सीए के अलावा किसी और क्षेत्र की सैलरी से जुड़ी जानकारी लेने के लिए आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।