KVS Admission Rule: एक केंद्रीय विद्यालय से दूसरे में ट्रांसफर कराने के लिए ये हैं नियम व प्रोसेस

KVS School Transfer Rules:  केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की अच्छी शिक्षा और वो भी बेहद कम फीस में दी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि बच्चों का ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में कैसे किया जा सकता है? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको यहां पूरी प्रोसेस बताते हैं।
image

KVS School Transfer Ke Niyam: केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का सपना हर पेरेंट्स का होता है, क्योंकि यहां बेहतरीन शिक्षा बेहद कम फीस में दी जाती है। साथ ही, इस स्कूल में एडमिशन लेना भी आसान नहीं होता है। इतना ही नहीं, केवीएस स्कूल में कुछ छात्रों की फीस भी नहीं लगती है। यही वजह है कि इस विद्यालय को भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में शुमार किया जाता है।

केवीएस स्कूलों में ज्यादातर विद्यार्थी आर्मी और सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के बच्चे होते हैं। जैसे ही पेरेंट्स की नौकरी में कहीं तबादला होता है, तो शिफ्टिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों की पढ़ाई में होती है। ऐसी स्थिति में, केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी ट्रांसफर पॉलिसी उपलब्ध है। केवीएस स्कूल में अब स्टूडेंट्स का एडमिशन ट्रांसफर करना आसान बनाया गया है। तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि बच्चों का ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में कैसे और कब किया जा सकता है।

दूसरे केवीएस ब्रांच में ट्रांसफर के नियम

kendriya vidyalaya rule

केवीएस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दूसरे ब्रांच में तभी ट्रांसफर करवा सकते हैं, जब उनके माता-पिता का किसी दूसरे शहर या जिले में तबादला हो जाता है। वहीं, अगर उस क्लास में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या अगर पूरी हो जाती है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, इसके लिए कक्षा में नया सेक्शन खोला जा सकता है।

वहीं, डिफेंस-पैरामिलिट्री फोर्स के बच्चों के लिए ट्रांसफर के नियम भी हैं। इसके तहत अगर डिफेंस के किसी शख्स का अपने शहर से दूर या नक्सल प्रभावित जैसे एरिया में ड्यूटी करती होती है तो वह अपने बच्चे को उस केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन दिला सकते हैं, जहां उनका परिवार रह रहा है।

इसे भी पढ़ें-Delhi Nursery Admission 2025-26: नर्सरी केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां जानें छोटी-बड़ी हर एक डिटेल्स

एक ही शहर में दूसरे केवीएस स्कूल में ट्रांसफर के नियम

यदि माता-पिता अपने बच्चे का उसी शहर में दूसरे केवीएस की दूसरी ब्रांच में एडमिशन कराना चाहते हैं तो यह भी संभव है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर से आपको टीसी का अप्रूवल लेना होगा। साथ ही, शहर के दूसरे केवीएस स्कूल जहां आप ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, वहां से संबंधित डिप्टी कमिश्नर के अप्रूवल की जरूरत होगी। इस प्रक्रिया के बाद, एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, उसके आधार पर सर्टिफिकेट जारी होगा। फिर आप एडमिशन करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Delhi Nursery Admission: क्या होता है एल्युमनी और सिबलिंग अंक? यहां जानें नर्सरी एडमिशन से जुड़े सभी सवालों का जवाब

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन ट्रांसफर की प्रक्रिया

school admission

  • केंद्रीय विद्यालय में अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को एप्लिकेशन लिखनी होगी।
  • इसमें बताना होगा कि आप बच्चे का ट्रांसफर क्यों कराना चाहते हैं। वजह के साथ बच्चे का नाम और क्लास रॉल नंबर जैसी जरूरी जानकारी लिखनी होगी।
  • एप्लिकेशन फॉर्म को प्रिंसिपल ऑफिस में जमा करने के बाद जांच में आवेदन के सही होने पर आपको केवीएस के तय नियमों के मुताबिक एक फॉर्म दिया जाएगा।
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको ट्रांसफर की रसीद मिलेगी।
  • इसके बाद आप स्कूल से टीसी ले सकते हैं।
  • फिर, इस टीसी को उस केवीएस स्कूल में लेकर जाना होगा, जहां बच्चे का आप ट्रांसफर एडमिशन कराना चाहते हैं।
  • यहां टीसी और रसीद के साथ ट्रांसफर कराने का एक एप्लीकेशन देना होगा।
  • यहां से प्रिंसिपल के एनओसी देने के बाद बच्चे का ट्रांसफर एडमिशन हो जाएगा।
  • इस तरह, अगर आप अपने बच्चे का एक केंद्रीय विद्यालय से दूसरे ब्रांच में एडमिशन कराना चाहते हैं, तो प्रोसेस पूरी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-विंटर व समर वैकेशन के अलावा बिहार के स्कूलों में 20 से 29 अक्टूबर तक रहेंगी सबसे लंबी छुट्टियां, जानें साल 2025 का हॉलिडे कैलेंडर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP