ITR फाइल करने की लास्ट डेट को लेकर आयकर विभाग ने करदाताओं को राहत देते हुए इसकी लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। यह फैसला उन टैक्सपेयर्स के लिए बेहद राहत भरा है जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश से आईटीआर फाइल नहीं किया है। प्रत्येक अपना ITR फाइल नहीं कर पाए थे। हर साल लाखों लोग अंतिम तिथि में रिटर्न फाइल करते हैं, जिससे वेबसाइट पर लोड बढ़ता है और टेक्निकल इशू समस्या सामने आती हैं। ऐसे में सरकार की ओर से तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, तो अब समय पर और सही ढंग से ITR फाइल करने का सुनहरा मौका है।
ITR फाइल करना हर योग्य नागरिक का कानूनी दायित्व है, जिससे न केवल ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है, बल्कि भविष्य में लोन, वीजा या अन्य वित्तीय सेवाओं के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाता है। अगर आप समय पर ITR फाइल नहीं करते हैं, तो आपको पेनल्टी, ब्याज और अन्य आर्थिक नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। हालांकि ITR फाइल करते समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसकी जानकारी पहले से होना बहुत जरूरी है।
इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईटीआर फाइल और सबमिट करते समय किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा यह भी जानें कि कितनी तारीख तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 (निर्धारण वर्ष 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट उन व्यक्तियों, HUF और अन्य करदाताओं के लिए 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 15 सितंबर, 2025 कर दी गई है जिनके खातों का ऑडिट आवश्यक नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि विभिन्न श्रेणियों के करदाताओं के लिए अलग-अलग अंतिम तिथियां हैं-
इसे भी पढ़ें- ITR भरते समय नहीं पड़ेगी CA की जरूरत, बस तैयार कर लें ये 8 डॉक्यूमेंट्स
इसे भी पढ़ें-बिना सीए की मदद से खुद ऐसे फाइल कर सकती हैं आप आईटीआर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।