बार-बार हैंग होता है Iphone तो इन ट्रिक्स से घर बैठे परेशानी को दूर करें

Iphone Hang Tips: अगर आपका भी आईफोन बार-बार हैंग करता है तो इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके घर बैठे आसानी से ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

iphone hang tips and tricks

How To Fix iPhone Hang Problem: एंड्रॉयड फोन आज के वक्त में लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। अगर किसी के पास नहीं है, तो वो भी सोचता रहता है कि आज नहीं तो कल एंड्रॉयड फोन जरूर खरीद लूंगा।

एंड्रॉयड फोन की तरह आईफोन भी काफी लोग इस्तेमाल करते हैं। जब कोई आईफोन खरीदता है तो कुछ दिनों तक अच्छे से काम करता है, लेकिन कुछ समय बाद आईफोन स्लो चलने लगता है यह हैंग करने लगता है।

ऐसे में अगर आप भी इसलिए परेशान हैं कि आईफोन बार-बार हैंग कर रहा है, तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके बार-बार हैंग हो रहे आईफोन को ठीक कर सकते हैं।

आईफोन बार-बार हैंग क्यों होता है?

iphone hang tips in hindi

आईफोन हैंग होने की समस्या को ठीक करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आखिर आईफोन बार-बार क्यों हैंग होता है। दरअसल, आईफोन कई कारणों की वजह से हैंग हो सकता है। आईफोन में रैम कम होना, एक काम के लिए तीन से चार ऐप को मोबाइल में रखना, एक साथ तीन से चार ऐप का इस्तेमाल करना और फोन को अपडेट न करने की वजह से भी आईफोन बार-बार हैंग करने लगता है।

इसे भी पढ़ें:अपने पुराने मोबाइल को बेचने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान

रैम को क्लियर करें

iphone hang tips

शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड फोन की तरह आईफोन में रैम देखने का ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में रैम को क्लियर नहीं करते हैं तो आईफोन हैंग करने लगता है।

आईफोन से रैम को क्लियर करने के लिए आपको समय-समय पर सभी ऐप को बंद कर देना चाहिए और एक बार स्विच ऑफ कर देना चाहिए। आईफोन में रैम को क्लियर करने के लिए ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। आईफोन से रैम करने के वाले कई ऐप को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा समय-समय पर गूगल हिस्ट्री को डिलीट करते रहना चाहिए।(मोबाइल स्क्रीन को ऐसे करें साफ)

फोटो और वीडियो डिलीट करें

मोबाइल गैलरी में पुराने फोटो और वीडियो को रखना बहुत लोग पसंद करते हैं, लेकिन जब जरूरत से अधिक फोटो और वीडियो मोबाइल गैलरी में होते हैं, तो आईफोन काफी स्लो चलने लगता है। स्लो चलने की वजह से कई बार आईफोन हैंग भी करने लगता है। ऐसे में बिना काम के वीडियो और फोटो को डिलीट कर देना चाहिए। इससे फोन तेज काम भी करेगा और हैंग भी नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें:स्मार्टफोन चोरी या गुम हो गया है तो इन टिप्स से लगाएं पता

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

how to fix iPhone hang problem

आईफोन हैंग करने की एक वजह सॉफ्टवेयर अपडेट न करना भी हो सकता है। अगर आपके आईफोन का सॉफ्टवेयर पुराना है और आप एक साथ कई ऐप चला रहे हैं, तो फोन हैंग कर सकता है। कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करने की वजह से फोन स्लो भी चलता है। ऐसे में जब आईफोन सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिखाई दे तो तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए।(iphone में डेटा ट्रांसफर कैसे करें)

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

  • आईफोन इस्तेमाल करने के बाद बैकग्राउंड में ओपन ऐप को बंद कर देना चाहिए।
  • फाइल मैनेजर में मौजूद बिना काम की चीजों को डिलीट कर दें।
  • जरूरत से अधिक ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल न करें।
  • हैंग करने पर मोबाइल को आप रिस्टार्ट भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP