herzindagi
screen cleaning tips

मोबाइल की स्क्रीन हो गई है गंदी? इन तरीकों से करें सफाई

टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन का स्क्रीन अक्सर काफी ज्यादा गंदा हो जाता है, चलिए जानते हैं इसे साफ करने का आसान तरीका।
Editorial
Updated:- 2022-11-01, 14:20 IST

टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन का स्क्रीन अक्सर गंदा हो जाता है। क्या आप इसे साफ करने का तरीका जानते है ? कई बार टचस्क्रीन इतना ज्यादा गंदा हो जाता है कि इसे अगर सही ढंग से साफ नहीं किया जाएं तो यह सही से काम भी नहीं करती है। चलिए जानते हैं कैसे आप अपने फोन के स्क्रीन की सफाई कर सकते हैं।

माइक्रोफाइबर कपड़े का करें इस्तेमाल

आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी सॉफ्ट होता है और इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आती। माइक्रोफाइबर कपड़े में साधारण कपड़े के मुकाबले काफी मुलायम रेशे होते हैं। बाजार में यह अलग से भी मिल जाता है।

स्क्रीन साफ करते समय ज्यादा प्रेशर न डालें

phone screen cleaning tips

यदि आप स्क्रीन को साफ करते वक्त उस पर ज्यादा दबाव डालते हैं तो इससे स्क्रीन खराब होने का डर बना रहता है। स्क्रीन को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के लिक्विड मिलते हैं, उनसे सफाई करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें-1000 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये फोन, घर बैठे ऐसे खरीदें

स्किन स्प्रे से करें सफाई

आप चाहे तो स्किन स्प्रे को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन स्प्रे का इस्तेमाल कर आप अपने स्किन का काफी अच्छे से साफ कर सकते हैं। कई लोग पानी का इस्तेमाल करते है लेकिन इससे आपका फोन खराब हो सकता है। ऐसे में आपका खर्च काफी ज्यादा बढ़ जाएंगा। स्किन स्प्रे आपको काफी कम दाम में आसानी से मिल जाएंगा।

इसे जरूर पढ़ें-फोन को क्यों नहीं करना चाहिए 100 परसेंट चार्ज? जानें

टूथपेस्ट से करें स्क्रीन की सफाई

वैसे आपको यह पढ़कर थोड़ा अजीब लगेगा कि टूथपेस्ट से भी फोन की स्क्रीन साफ हो सकती है। जबकि यह एक बेहतर उपाय है और इसके लिए आप टूथपेस्ट को स्क्रीन पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़े और फिर मुलायम कपड़े से साफ करें। इससे स्क्रीन साफ हो जाएगी और स्क्रैच भी नहीं पड़ेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।