एक पुराने एंड्राइड फोन से दूसरे मोबाइल में या फिर मोबाइल से लैपटॉप में डेटा ट्रांसफर करना बहुत आसान होता है, लेकिन जब iphone से डेटा ट्रांसफर करने की बात होती है तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जी हां, यह अमूमन देखा जाता है Old iphone से New iphone में डेटा ट्रांसफर करने की बात होती है कई लोग आसानी से नहीं कर पाते हैं। नए आईफ़ोन में डेटा ट्रांसफर नहीं करने की वजह से पुराने फ़ोन को भी साथ में लेकर घूमते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप भी न्यू आईफ़ोन लेने वाले हैं और पुराने आईफ़ोन से सभी डेटा को न्यू आईफ़ोन में ट्रांसफर करने वाले हैं तो हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
क्विक स्टार्ट के माध्यम से डेटा ट्रांसफर करें
जी हां, क्विक स्टार्ट के माध्यम से आप पुराने आईफोन से न्यू आईफ़ोन में आसानी से डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपका न्यू आईफ़ोन iOS 11 वर्जन है तो आप आसानी से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले New iphone को ओपन करके वाई-फाई से कनेक्ट कर लें और भाषा को सेलेक्ट कर लें।
- अब पुराने आईफ़ोन को नए आई फ़ोन के साथ रखें और ब्लूटूथ enable करें।
- इसके बाद पुराने आईफ़ोन के कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- जैसे ही बटन पर क्लिक करेंगे आपको एक छवि दिखाई देगी जिसे नए आईफ़ोन से स्कैन करना होगा।
- जब दोनों फ़ोन कनेक्ट हो जाए तो आईडी सेट करें।(फोन और लैपटॉप में 3D फोटो बनाने के ट्रिक्स)
- जैसे ही आईडी क्रिएट करेंगे तो डेटा मूव का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही डेटा ट्रांसफर पर क्लिक करेंगे सभी डेटा न्यू आईफ़ोन में चला जाएगा।
iCloud के साथ डेटा ट्रांसफर करें
iCloud के मध्य से भी आप आसानी से old iphone से new iphone में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके माध्यम से कुछ ही देर से पूरे फ़ोन से नए फ़ोन में आसानी से डेटा ट्रांसफर हो जाते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले पुराने आईफ़ोन की सेटिंग को ओपन करें। सेटिंग में iCloud पर क्लिक करें और iCloud backup पर क्लिक करें।
- इधर New iphone में में सिम कार्ड को डालकर ओपन करें और पुराने आईफ़ोन आईडी के साथ लॉगिंग करें।
- जब न्यू आईफ़ोन में लॉगिंग करेंगे तो ऑप्शन में डेटा ट्रांसफर का ऑप्शन पूछा जाएगा जिसे आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही पुराने आईफ़ोन में भी डेटा ट्रांसफर का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करना होगा।
- जब आप दोनों ही फ़ोन में डेटा ट्रांसफर पर क्लिक करेंगे ठीक वैसे ही नए वाले आईफ़ोन से सभी डेटा चली जाएगी।
iTunes का उपयोग करके डेटा ट्रांसफर करें
- आईफ़ोन में मौजूद iTunes का उपयोग करके ही आप आसानी से पुराने से नए आईफ़ोन में डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले पुराने आईफ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और बैकअप ले लीजिए।
- कनेक्ट करने के बाद iTunes को ओपन करें।(फेसबुक मैसेंजर के सीक्रेट फीचर्स)
- अब summary पर जाकर क्लिक करें और ऑप्शन में आपको back up now दिखाई देगा जिसे क्लिक करें।
- इसके बाद कंप्यूटर में नए आईफ़ोन को कनेक्ट करें और summary में जाकर Restore backup बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Restore backup बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही न्यू आईफ़ोन में डेटा ट्रांसफर होने लगेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों