हार्वर्ड से लेकर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट तक, इन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज से करें फ्री में कई कोर्सेस

विदेश में पढ़ने का सपना कई छात्र-छात्राओं का होता है। इस सपने को अगर आप फ्री में पूरा करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे जहां से आप फ्री कोर्सेस करती हैं।

 
international universities list offering free online courses

आजकल कई स्टूडेंट्स ऑनलाइन कोर्स करते हैं। ये कोर्सेस अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज करवाती हैं। देश-विदेश की कई यूनिवर्सिटीज ऐसे कोर्सेज भी करवाते हैं जो फ्री में होते हैं। अगर आप भी ऐसा कोई कोर्स करना चाहती हैं जो फ्री में हो और किसी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाया जा रहा हो तो हम आपको इन यूनिवर्सिटीज के बारे में बताएंगे जहां पर फ्री ऑनलाइन कोर्सेस ऑफर किए जाते हैं।

1)कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी(California State University)

international universities which are offering free courses

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी एक सरकारी रिसर्च बेस्ड यूनिवर्सिटी है। यह यूनिवर्सिटी वेस्टवुड में स्थित है। यहां पर भी 50 से अधिक क्षेत्रों में फ्री ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बिजनेस राइटिंग इन इंग्लिश, इलेक्ट्रॉनिक्स इंट्रोडक्शन, इंटिग्रेशन गेम्स आदि फ्री कोर्स ऑफर करती है। इन कोर्सेस की पढ़ाई आप मुफ्त में कर सकती हैं लेकिन इसके सर्टिफिकेट के लिए आपको फीस देनी होती है। (फ्री कोर्सेस की लिस्ट आप इस वेबसाइट पर देख सकती हैं।)

2)हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Havard University)

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में शामिल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 600 से अधिक फ्री ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं। यह यूनिवर्सिटी क्लाइमेट चेंज से लेकर लीगल स्टडी का कोर्स भी फ्री में करवाती है। इन कोर्सों की पूरी जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट चेक कर सकती हैं। (वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

इसे भी पढ़ेंः IIM Bangalore से मुफ्त में करें ये कोर्स, विदेश जाने में मिलेगी मदद

3)कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी (California Institute Of Arts And Technology)

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एक सरकारी यूनिवर्सिटी है। यह यूनिवर्सिटी सैंटा क्रूज में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी में ग्राफिक डिजाइनिंग से लेकर गेम डिजाइनिंग आदि कई कोर्स फ्री में करवाती है।

कोर्स करने के लिए आपको इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को ओपन करना होगा और जिस भी कोर्स को आप करना चाहती हैं उसे सेलेक्ट करना होगा। इसके लिए आपको फॉर्म फिल करने का भी ऑप्शन मिलेगा। (कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स के फ्री कोर्स के बारे में जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर क्लिक करें)इसे भी पढ़ें- IIT से फ्री में करें ये कोर्स, विदेश जाने में भी मिलेगी मदद

4)जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Georgia Institute of Technology)

जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी कई सालों से ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रही है। यह यूनिवर्सिटी डेटा स्टैटिस्टिक्स, प्रिंसिपल ऑफ सप्लाई चेन जैसे एडवांस कोर्स ऑफर करती है। इस यूनिवर्सिटी के कोर्स में ज्वाइन होने के लिए आप ऑनलाइन यूनिवर्सिटी के कोर्स में अप्लाई कर सकती हैं। (वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

इन यूनिवर्सिटी से आप फ्री में ऑनलाइन कोर्स कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP