Indian Navy की ओर से विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। भारतीय नौसेना में नौकरी पाने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। नोटिफिकेशन के अनुसार, यह स्पोर्ट्स कोटा के तहत सेलर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक हैं, वे ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक है। वहीं, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, अंडमान एवं निकोबार, लक्षद्वीप व मिनिकॉय द्वीप समूह के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जुलाई तय की गई है।
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से 10+2 पास होना जरूरी है। साथ ही, नोटिफिकेशन के अनुसार स्पोर्ट्स के लिए निर्धारित योग्यता भी होनी चाहिए। बात उम्र सीमा की करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं, भारतीय नौसेना की इस भर्ती के लिए मेल कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी और फीमेल कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है।
इसे भी पढ़ें-
इसे भी पढ़ें- CTET July 2024 सेशन एग्जाम की डेट आई सामने, जानें किस दिन रिलीज होगा एडमिट कार्ड
भारतीय नौसेना के इस पोस्ट पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स की योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें, सेलेक्शन ट्रायल के लिए आपको आमंत्रित भी किया जाएगा। ट्रायल के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी आवश्यक ओरिजिनल दस्तावेज साथ लेकर जाना है। इसके बाद मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा। इन सभी स्टेप्स में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Allahabad University Courses: इन 18 स्किल आधारित कोर्सेस के लिए आप भी ले सकते हैं एडमिशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।