herzindagi
iit madras course

IIT Madras से घर बैठे कर सकते हैं कोर्स, जानें सारी डिटेल्स

IIT Madras Certificate Course: आईआईटी मद्रास द्वारा ऑफर किए जा रहे कोर्स आप घर बैठे-बैठे कर सकते हैं। इन कोर्स के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 16:39 IST

IIT Madras Certificate Course: बहुत बार हम अलग-अलग कारणों की वजह से पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। खासतौर पर आईआईटी जैसे संस्थानों में पढ़ाई करने से पहले बच्चे अपनी आर्थिक स्थिति को दीमाग में जरूर रखते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं आईआईटी मद्रास द्वारा ऑफर किए जा रहे सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी। आइए जानते हैं इस कोर्स से जुड़ी सारी डिटेल्स। 

ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन एनालिटिक्स कोर्स

certificate course by iit madras

आईआईटी मद्रास द्वारा ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन एनालिटिक्स कोर्स ऑफर किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम डेटा के आधार पर गेम थ्योरी जैसे विश्लेषणात्मक कौशल के निर्माण पर केंद्रित है। सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन द्वारा इस कोर्स को पेश किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः IIT से फ्री में करें ये कोर्स, विदेश जाने में भी मिलेगी मदद

कौन कर सकता है आईआईटी मद्रास से सर्टिफिकेट कोर्स? 

इस कोर्स को करने के लिए कोई विशिष्ट पात्रता नहीं चाहिए। हालांकि, गणित और सांख्यिकीय अवधारणाओं की बुनियादी समझ होने पर कोर्स को समझने में मदद मिलेगी। इस कोर्स की लास्ट रजिस्ट्रेशन डेट 20 सितंबर है। यह कोर्स फ्री नहीं है, आप इंस्टॉलमेंट या पूरी पेमेंट एक साथ दे सकते हैं। (इन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स)

आईआईटी मद्रास से सर्टिफिकेट कोर्स में क्या पढ़ाया जाएगा

इस कोर्स के दौरान एनालिटिक्स मॉडलिंग के अलग-अलग मैथड्स केस बारे में, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, नेचर ऑफ सप्लाई चेन मैनेजमेंट और चेन कॉन्फ़िगरेशन जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। 

आईआईटी मद्रास से करें डिप्लोमा साइंस में कोर्स

certificate course

इसके अलावा आप आईआईटी मद्रास से डिप्लोमा साइंस में भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में बिजनेस एनालिस्ट और प्रोग्रामिंग जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। कोर्स को 8 महीनों के लिए डिजाइन किया गया है। 22 सितंबर से इस डिप्लोमा कोर्स की क्लासेस शुरू हो जाएंगी। 

इसे भी पढ़ेंः बीटेक के बाद नंदनी ने ऐसे हासिल की जॉब, जानें उनसे पढ़ाई के सीक्रेट्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Twitter 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।