IIT Delhi से पढ़ाई करने का देख रहे हैं सपना, बिना JEE Mains के ऐसे लें एडमिशन

12वीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स आईआईटी संस्थान में पढ़ने का सपना देखते हैं। लेकिन यहां पर पढ़ाई करने के लिए छात्रों को JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा पास करनी होती है। बता दें कि आप बिना इस एग्जाम के भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे और कहां।

 
IIT Course Admission Process

IIT Course: 12वीं पास करने के बाद हर एक छात्र का अपना एक सपना होता है, कि वह देश के जाने-माने कॉलेज, संस्थान में पढ़ाई कर अपना बेहतर भविष्य बनाएं। लेकिन इन जगहों पर एडमिशन लेने का एक नियम और प्रोसेस के साथ जरूरी क्वालिफिकेशन भी होना जरूरी है। अक्सर इंटर पास करने के बाद स्टूडेंट्स आईआईटी में पढ़ने का सपना देखते हैं, लेकिन आप यहां पढ़ने के तभी योग्य होते हैं, जब आपके पास JEE Main और JEE Advanced या गेट एग्जाम को पास किया होता है। अगर आप इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं, तो चिंता करने की बात नहीं है। इस आर्टिकल में आज हम आपको हम IIT के ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप JEE Main के बिना भी दाखिला ले सकते हैं।

आईआईटी संस्थान दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया और मेटावर्स प्रोग्राम में एडवांस सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू करने की घोषणा की। आईआईटी दिल्ली के अनुसार छह महीने का यह प्रोग्राम कोर्स कर स्टूडेंट्स को लाभ होगा।

मेटावर्स प्रोग्राम में एडवांस सर्टिफिकेशन कोर्स में क्या पढ़ाया जाएगा

How to take admission in IIT

सोशल मीडिया और मेटावर्स प्रोग्राम में एडवांस सर्टिफिकेशन कोर्स के अंतर्गत वर्डप्रेस, गूगल एनालिटिक्स, पीएचपी और ऑरेंज टूल के साथ प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स और केस स्टडीज के माध्यम से वेब 3.0 के बारे में सीखेंगे। साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट डेवलपमेंट और सोशल मीडिया एनालिटिक्स के साथ अन्य डिजिटल टूल के बारे में पढ़ाया और समझाया जाएगा।

IIT Delhi में कराए जाएंगे ये कोर्स

How to take admission in IIT Delhi

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में वेब 3.0 मॉड्यूल में ई-कॉमर्स बिक्री और रेवेन्यू मैनेजमेंट के लिए वेब एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग कोर्स शामिल हैं। साथ ही सोशल मीडिया कोर्स में डिजिटल इन्फ्लुएंसर मैनेजमेंट और वेब 3.0 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एनालिसिस करना है। वहीं मेटावर्स सर्टिफिकेशन कोर्स में विभिन्न उद्योगों में मेटावर्स एप्लीकेशनों पर मामले और वीआर इकोसिस्टम की टेक्निकल आर्किटेक्ट को पढ़ना शामिल है।

इसे भी पढ़ें- एयर होस्टेस बनने का सपना कैसे हो सकता है पूरा? इन कोर्स में लें एडमिशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP