क्या आपके व्हाट्सएप पर आ रहे हैं अलग-अलग नंबरों से वर्क फ्रॉम होम के मैसेज? बचने के लिए तुरंत करें ये काम

अगर आपको अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम (WFH) के मैसेज आ रहे हैं, तो यह एक सामान्य समस्या हो सकती है, जो कई बार स्पैम या धोखाधड़ी से जुड़ी होती है। ये मैसेज अक्सर फर्जी नौकरी के ऑफ़र होते हैं या फिर व्यक्तिगत जानकारी चुराने के प्रयास होते हैं। ऐसे मैसेज से बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं-
image

वर्तमान में छोटे से लेकर बड़े काम को करने के लिए हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऑफिस हो या फिर बच्चों की स्कूल से पढ़ाई इन सब चीजों से जुड़ी जानकारी वॉट्सऐप पर आती है। इसके अलावा आमतौर पर हम सभी किसी नई नौकरी को खोजने से लेकर किसी अनजान व्यक्ति से बात करने के लिए वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म चुनना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर हम सभी से आसानी से जुड़ सकते हैं। इस बात का फायदा उठाने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। उनमें से एक है व्हाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से वर्क फ्रॉम होम के मैसेज का आना। सामान्य दिखने वाले ये मैसेज कई बार धोखाधड़ी और फर्जी नौकरी के ऑफर होते हैं, जिनका उद्देश्य आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराना होता है। अगर आपके वॉट्सऐप पर बार-बार वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आ रहा है, तो इसे अनदेखा या रिप्लाई करने के बजाय नीचे बताए गए बातों का ध्यान रखें।

अनजान नंबर से मैसेज का जवाब न दें

how to protect from whatsapp spam

अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से वर्क फ्रॉम होम या नौकरी से जुड़े मैसेज आ रहे हैं, तो उनका जवाब न दें। ये अक्सर धोखाधड़ी से जुड़े मैसेज होते हैं, जिनका उद्देश्य आपकी जानकारी चुराना हो सकता है।

नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट करें

  • व्हाट्सएप में अज्ञात नंबर से आने वाले मैसेज को तुरंत ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें। इससे भविष्य में उस नंबर से संपर्क नहीं होगा, और अन्य लोग भी इससे बच सकेंगे।
  • रिपोर्ट और ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले मैसेज को खोलें।
  • इसके बाद ऊपर दाईं ओर Contact Info पर जाएं।
  • यहां पर Block Contact और Report Contact का ऑप्शन चुनें।

व्हाट्सएप सेटिंग को बदलें

block whatsapp numbers

  • आप अपनी व्हाट्सएप्प प्राइवेसी सेटिंग्स को कस्टमाइज करके यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि केवल आपके संपर्क वाले लोग ही आपको मैसेज भेज सकें।
  • इसके लिए सबसे पहले Settings पर क्लिक करें।
  • अब Privacy वाले विकल्प का क्लिक करें।
  • इसके बाद Who can contact me में जाकर आप My Contacts या My Contacts Except का विकल्प चुन सकते हैं।

कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें

कभी भी व्हाट्सएप पर किसी अजनबी को अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि बैंक अकाउंट डिटेल्स, OTP, पासवर्ड, या कोई अन्य संवेदनशील जानकारी न दें।

लिंक पर क्लिक न करें

अगर किसी मैसेज में संदिग्ध लिंक है, तो उसे बिल्कुल न खोलें। ये लिंक फिशिंग साइट्स से जुड़े हो सकते हैं, जिनका उद्देश्य आपकी जानकारी चुराना होता है। इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि आपका नंबर किसी तरह से सार्वजनिक हो गया है, तो अपने संपर्कों को सूचित करें और उन्हें सलाह दें कि वे भी ऐसे संदिग्ध मैसेज से बचें।

व्हाट्सएप को अपडेट रखें

how to block work from home scams

व्हाट्सएप की सुरक्षा और स्पैम से बचाव की विशेषताएं नियमित रूप से अपडेट होती रहती हैं। इसलिए, ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहें, ताकि आपके पास सबसे नई सुरक्षा सुविधाएं हों।

इसे भी पढ़ें-अगर WhatsApp चलाने में करेंगे ये 5 गलतियां, तो हमेशा के लिए बंद हो सकता है आपका अकाउंट.. कॉल क्या चैट भी नहीं कर पाएंगे आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP