ऐसे सिक्योर रखें अपना गूगल अकाउंट, नहीं होगा कभी हैक

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से गूगल अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं और हैक होने से भी बचा सकते हैं।

how to secure your google account

जब भी हम और आप गूगल पर किसी अधिकारिक पेज को ओपन करते हैं या फिर जीमेल अकाउंट खोलते हैं तो गूगल अकाउंट होना बहुत ज़रूरी होता है। कई बार गूगल से किसी एप्लीकेशन या अन्य चीज को डाउनलोड करने के लिए भी गूगल अकाउंट होना बहुत ज़रूरी होता है। जैसे- गूगल प्ले, गूगल प्ले म्यूजिक आदि ओपन करने के लिए गूगल अकाउंट ओपन करना होता है।

एक तरह से जीमेल अकाउंट भी गूगल अकाउंट से कनेक्ट होता है। ऐसे में यह सवाल रहता है कि अगर गूगल अकाउंट सिक्योर नहीं है तो कभी भी जीमेल अकाउंट हैक्स हो सकता है। ऐसे में गूगल अकाउंट को सिक्योर रखन भी बहुत ज़रूरी हो जाता है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से गूगल अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

गूगल अकाउंट सिक्योर करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

how to secure my google account from hackers

गूगल अकाउंट को सिक्योर करना बहुत आसान है। गूगल अकाउंट को सिक्योर करने के पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-आपका गूगल अकाउंट होना चाहिए। गूगल अकाउंट होने साथ-साथ आपके पास वो मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जिसे आपने अकाउंट ओपन करते समय डाला था।

इसे भी पढ़ें:फोन और लैपटॉप में 3D फोटो बनाने के आसान ट्रिक्स

ऐसे करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन

know how to secure my google account from hackers

  • गूगल अकाउंट को सिक्योर करने के लिए सबसे पहले आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ओपन करें।
  • जैसे ही आप इस पेज को ओपन करेंगे तो दाहिने साइड पर आपको स्टार्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो गूगल आपसे ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगेगा।
  • आप जैसे ही ईमेल आईडी डालेंगे तो नीचे ऑप्शन में ट्राई इट नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको ट्राई इट नाउ पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो गूगल की तरफ से आपको एक संदेश भेजा जाएगा।
  • इस मैसेज को ओपन करने के बाद आपको Yes करना होगा। जैसे ही आप Yes करेंगे तो आपसे मोबाइल नंबर मंगा जाएगा।
  • जैसे ही आप मोबाइल नंबर को डालकर क्लिक करेंगे तो आपको एक कोड प्राप्त होगा जिसे आपको डालना होगा।
  • कोड डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।(Facebook से वीडियो डाउनलोड करने के ट्रिक्स)
  • जैसे ही आप सभी जानकारी सबमिट करेंगे आपका गूगल अकाउंट पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षित हो जाएगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

how to secure my google account from hackers tips

  • सिर्फ अकाउंट को टू-स्टेप वेरिफिकेशन करने के बाद ही बल्कि उसके बाद भी आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। कई बार सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद भी अकाउंट हैक हो जाती है। ऐसे में वेरिफिकेशन के बाद इन बातों का भी ज़रूर ध्यान रखें।(आपका फोन 5G सपोर्ट करता है?)
  • जीमेल का पासवर्ड हमेशा ही स्ट्रांग होना चाहिए। जीमेल का पासवर्ड 3d होना चाहिए। जैसे[email protected] आदि रख सकते हैं।
  • आप किसी दूसरे मोबाइल या लैपटॉप में लॉग इन करने से बचें।
  • गूगल अकाउंट ओपन करने के बाद आप किसी अन्य पेज, कुकीज या फिर विज्ञापन पर क्लिक न करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP