आज के दौर में मोबाइल और इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं। खासकर कोविड के बाद से ऑनलाइन शिक्षा और कामकाज के बढ़ते चलन ने इनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण बना दी है। बच्चों को भी ऑनलाइन क्लास, प्रोजेक्ट वर्क और मनोरंजन के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन इस आसानी के साथ कई खतरे भी जुड़े हैं। बच्चों का ऑनलाइन गलत और अनुचित सामग्री के संपर्क में आना, साइबर बुलिंग का शिकार होना, ऑनलाइन गेमिंग की लत लगना जैसी समस्याएं आजकल आम हो रही हैं।
इन खतरों से बच्चों को बचाने के लिए माता-पिता क्या कर सकते हैं?
पैरेंटल कंट्रोल का इस्तेमाल
ज़्यादातर स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम में पैरेंटल कंट्रोल का विकल्प होता है। इसका इस्तेमाल करके आप बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम सीमित कर सकते हैं, कुछ ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक कर सकते हैं, और उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रख सकते हैं।
खुलकर बातचीत करें
बच्चों से खुलकर बात करें, उन्हें इंटरनेट और सोशल मीडिया के खतरों के बारे में समझाएं। उन्हें बताएं कि वे किन चीजों से सावधान रहें और किसी भी तरह की समस्या होने पर आपसे बेझिझक बात करें।
ऑनलाइन की आदत
बच्चों को मजबूत पासवर्ड बनाने और उन्हें गुप्त रखने, अजनबियों से दोस्ती न करने, और अनजान लिंक या संदेशों पर न क्लिक करने सिखाएं। बच्चों को ऑनलाइन कुछ क्रिएटिव और पॉजिटिव करने के लिए प्रमोट करें, जैसे कि ऑनलाइन क्लासेस, एजुकेशनल ऐप्स का इस्तेमाल, या ऑनलाइन संगीत सीखना। बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें, लेकिन उनकी निजता का भी सम्मान करें। अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत कार्रवाई करें।
इसे भी पढ़ें: Youtube पर ऐसे ब्लॉक किया जा सकता है अडल्ट कंटेंट, जानें प्रोसेस
Android डिवाइस पर पैरेंटल कंट्रोल सेटअप करने के तरीके
1. Google Play
- Google Play ऐप खोलें।
- अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- 'सेटिंग' और फिर 'फैमिली और पैरेंटल कंट्रोल' चुनें।
- 'पैरेंटल कंट्रोल चालू करें पर टैप करें।
- एक PIN सेट करें।
चुनें कि आप किस प्रकार की सामग्री को फ़िल्टर करना चाहते हैं
- ऐप्स और गेम: आयु रेटिंग के आधार पर ऐप्स और गेम को प्रतिबंधित करें।
- फिल्में और टीवी शो: MPAA रेटिंग के आधार पर फिल्मों और टीवी शो को प्रतिबंधित करें।
- संगीत: स्पष्ट सामग्री वाले संगीत को प्रतिबंधित करें।
- ई-बुक्स और कॉमिक्स: आयु रेटिंग के आधार पर ई-बुक्स और कॉमिक्स को प्रतिबंधित करें।
- 'सेव' पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: अडल्ट कंटेंट देखने से दिमाग और शरीर पर पड़ता है ये असर
2. Google Family Link
- Google Play से 'Google Family Link' ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अपने डिवाइस पर ऐप खोलें।
- अपने बच्चे के डिवाइस पर, 'सेटिंग्स' खोलें।
- 'डिजिटल वेलबीइंग और पैरेंटल कंट्रोल' पर टैप करें।
- 'पैरेंटल कंट्रोल' पर टैप करें और फिर 'स्टार्ट करें' पर टैप करें।
- अपने बच्चे का Google खाता चुनें या नया खाता बनाएं।
- अपने अभिभावक खाते से साइन इन करें।
- सहमति प्रपत्र की समीक्षा करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।

आप तय कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स इंस्टॉल किए जा सकते हैं। बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम लिमिट्स सेट करें ताकि वे ज्यादा समय मोबाइल या इंटरनेट पर न बिताएं। आप देख सकते हैं कि बच्चे कौन से ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं और उन्हें नियंत्रित कर सकते हैं। आप अपने बच्चे की डिवाइस की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। इन तरीकों से, आप अपने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और उनके डिजिटल अनुभव को सुरक्षित और सकारात्मक बना सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों