Youtube पर ऐसे ब्लॉक किया जा सकता है अडल्ट कंटेंट, जानें प्रोसेस

अगर आपको भी डर है कि कहीं आपका बच्चा यूट्यूब पर गलत चीज़ें ना देख रहा हो तो इस तरह से फोन पर अडल्ट वीडियो ब्लॉक करें। 

How to control youtube videos

यूट्यूब में बहुत सारे वीडियोज देखने को मिलते हैं। इतने कि आप इस वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट के वीडियोज को गिन ही नहीं सकते हैं। एक दिन में यूट्यूब में लाखों वीडियोज अपलोड होते हैं और करोड़ों वीडियोज हर दिन देखे जाते हैं। यूट्यूब अपने आप में अनोखा है और इसमें कई फीचर्स हैं जिससे आप बच्चों के लिए कंट्रोल भी लगा सकते हैं। इसमें आपको हर तरह का वीडियो देखने को मिल जाएगा और जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही इसके भी दो अलग पहलू हैं।

यूट्यूब में अच्छे और बुरे दोनों तरह के वीडियोज हैं और कई बार ये समझना मुश्किल हो जाता है कि बच्चे इस वेबसाइट पर क्या देख रहे हैं। यकीनन आप हर चीज़ को रोक कर नहीं रख सकते हैं, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं जिनकी मदद से यूट्यूब पर पोर्नोग्राफिक और एडल्ट कंटेंट को ब्लॉक किया जा सके।

इस तरह के कंटेंट को यूट्यूब में ब्लॉक करने के एक-दो नहीं बल्कि कई तरीके हो सकते हैं तो चलिए आज उनके बारे में ही बात करते हैं।

बच्चों के लिए बनाएं अलग यूट्यूब अकाउंट

ये फीचर 2019 के बाद से ही यूट्यूब पर आया है जिसमें किसी भी वीडियो कंटेंट क्रिएटर को ये साफ-साफ मेंशन करना होगा कि ये वीडियो बच्चों के लिए (Made for Kids) है या नहीं। इसकी मदद से कई आपत्तिजनक वीडियोज को बच्चों के अकाउंट पर नहीं दिखाया जाता है।

youtube parental control

आप बच्चों के लिए अलग यूट्यूब अकाउंट बनाएं जिसमें उनकी डेट ऑफ बर्थ सही लिखें। ऐसे में यूट्यूब खुद ही NSFW (Not Safe For Work) वीडियोज को बच्चों के लिए फिल्टर कर देगा।

यूट्यूब रिस्ट्रिक्टेड मोड का करें इस्तेमाल

यूट्यूब का रिस्ट्रिक्टेड मोड असल में यूट्यूब का पैरेंटल कंट्रोल ही है जो यूट्यूब वीडियो टाइटल्स, डिस्क्रिप्शन, मेटाडेटा आदि को ब्लॉक करता है। ये किसी भी तरह के ऐसे कंटेंट को फिल्टर कर देता है जिसमें पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखता नहीं है।

कैसे करें?

  • यूट्यूब.कॉम पर जाएं
  • इसके बाद अपर लेफ्ट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑप्शन होगा Restricted Mode: Off इसे क्लिक करके ऑन कर दें।
  • आईफोन में Restricted Mode Filtering जैसा ऑप्शन दिया होता है और ये भी इसी तरह के ऑप्शन देता है।
  • हालांकि, यूट्यूब इसे लेकर पूरी गारंटी नहीं देता है कि इससे पूरी तरह से पेरेंटल कंट्रोल मिल ही जाएगा।

यूट्यूब किड्स ऐप का करें इस्तेमाल

आप यूट्यूब किड्स ऐप का इस्तेमाल कर खुद ही कंटेंट सिलेक्ट कर सकते हैं। इसमें प्रीस्कूल, यंगर और ओल्डर ऑप्शन्स दिए गए हैं जहां अलग-अलग उम्र के बच्चों के लिए अलग तरह के वीडियोज दिखाए जाते हैं।

youtube kids aps

इसमें पेरेंट वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी भी बताना होगा। ऐसे में आप अपने बच्चे के फोन पर अपने हिसाब से वीडियोज फिल्टर कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Youtube पर बार-बार आने वाले Adsसे हो गए हैं परेशान, ये हैक्स आएंगे बेहद काम

पेरेंटल कंट्रोल एप का करें इस्तेमाल

यूट्यूब के अलावा ऐसे बहुत सारे एप्स हैं जिनकी मदद से बच्चे गलत कंटेंट को देख सकते हैं ऐसे में आप अपने बच्चों के फोन में कोई पेरेंटल कंट्रोल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं। FamiSafe जैसा कोई एप इस्तेमाल कर आप एंड्रॉयड, विंडोज, iOS पर अपने हिसाब से बच्चों के लिए रिस्ट्रिक्शन सेट कर सकते हैं।

आपको इनमें से जो भी तरीका ज्यादा अच्छा लगता हो आप उसकी मदद से बच्चों के फोन से यूट्यूब के गलत वीडियोज को ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP