महिलाओं को अक्सर अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। परिवार के नियम कानून के अलावा उन्हें कई ऐसे ट्रैडिशनल पैर्टन को भी फॉलो करने के लिए मजबूर किया जाता है। कुछ ऐसी ही बातों पर जिक्र करने के लिए हरजिंदगी के स्पेशल सेसन में उन खास महिलाएं को शामिल किया गया, जिन्होंने इस ट्रैडिशनल पैर्टन को न सिर्फ तोड़ा बल्कि सफलता भी हासिल की।
महिला दिवस पर हरजिंदगी की तरफ से डॉक्टर चिन्ना दुआ (स्टाइल आइकन और रेडियोलॉजिस्ट), बीसी आंटी स्नेह दिक्षित मेहरा (इंफ्लुएंसर कंटेंट क्रिएटर), संयुक्ता पाल (जुंबा इंडिया की ब्रांड एंबेसडर), आभा गोडियाल कक्कड़ (इंस्टाग्राम सेंसेशन और टीचर) और अवॉर्ड विनिंग फोटोग्रॉफर रिचा माहेश्वरी को शामिल किया गया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि मंजिल पाने के लिए उन्हें किन-किन बाधाओं और मुश्किलों को पार करना पड़ा। इस वीडियो में जानें उनकी जर्नी के बारे में।