herzindagi
best options for parental control settings

बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले ऐसे लगाएं Parental Control, नहीं खुलेगी कोई भी गलत चीज़

अगर आपको ये डर है कि बच्चे स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से बिगड़ जाएंगे, या फिर कहीं कोई गलत चीज़ एक्सेस कर लेंगे, तो आप इस तरह से एंड्रॉइड स्मार्टफोन में पैरेंटल कंट्रोल लगा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-06-24, 13:22 IST

बच्चों का मन बहुत कोमल होता है और उन्हें किसी भी तरह की चीज़ का असर बहुत जल्दी हो जाता है। आजकल जिस तरह से बच्चों को स्मार्टफोन की लत लग गई है उसमें ये चेक करना बहुत मुश्किल होता है कि वो क्या अच्छा देख रहे हैं और क्या बुरा। पर अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप चाहती हैं कि बच्चों को इसकी लत न लगे या वो किसी खराब चीज़ को गलती से क्लिक न कर लें तो आप अपने स्मार्टफोन में पैरेंटल कंट्रोल भी लगा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप बच्चों को स्मार्टफोन देते समय चिंता नहीं करेंगी।

आज जो टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं वो एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए बहुत कारगर साबित होंगे।

इसे जरूर पढ़ें- वॉट्सएप अकाउंट को प्रोटेक्ट रखने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

गूगल प्ले स्टोर को कैसे करें कंट्रोल-

अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे गूगल प्ले स्टोर से कोई गलत एप या फिल्म डाउनलोड कर लेते हैं। आजकल जहां फिशिंग और मालवेयर का इतना खतरा चल रहा है वहीं कोई गलत एप आपके स्मार्टफोन का डेटा भी चुरा सकता है। ऐसे में बच्चों के लिए पैरेंटल कंट्रोल लगाना बहुत जरूरी है। इसे कंट्रोल करने के लिए बहुत आसान से स्टेप्स हैं जो स्मार्टफोन एप्स, फिल्म, वीडियो आदि का डाउनलोड कंट्रोल कर लेंगे।

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।

parental control google apps

2. उसके बाद ऊपर दिख रहे तीन bars पर क्लिक करें।

3. यहां से सेटिंग्स में जाएं। अब यहां जाकर आपको पैरेंटल कंट्रोल सिलेक्ट करना है।

parental control google play settings

4. पैरेंटल कंट्रोल को ऑन कीजिए। ऐसा करते ही आपसे ये पिन मांगेगा। इसमें आपको अपने हिसाब से पिन डालना है जो बच्चों को न पता हो।

5. अब जो स्क्रीन खुलेगी उसमें आप सभी रिस्ट्रिक्शन सेट कर सकती हैं। कैसी फिल्में, कैसे एप्स, कैसे गेम्स बच्चों के लिए सही हैं वो सभी आप तय करें।

ऐसे में बच्चे डाउनलोडिंग को लेकर सावधान भी रहेंगे और आपकी पैरेंटिंग प्रॉब्लम्स में से एक का समाधान भी होगा।

 



इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें

अगर बच्चों को स्मार्टफोन में मौजूद एप्स का इस्तेमाल करने से रोकना है तो-

अब कुछ नया डाउनलोड करने के लिए तो हमने पैरेंटल कंट्रोल लगा दिए हैं, लेकिन अगर बच्चों को स्मार्टफोन में मौजूद एप्स और डॉक्युमेंट्स आदि को इस्तेमाल करने से रोकना है तो इसके लिए एक और तरीका है।

parental control smartphone settings

आप सेटिंग्स में जाएं। वहां जाकर Users ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको Multiple Users ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन में जाकर आप गेस्ट यूजर के लिए कंट्रोल सेट कर सकती हैं। नया यूजर एड करने पर पिन मांगेगा। उस पिन को भरिए और बच्चों के लिए स्पेसिफिक यूजर बना दीजिए। इससे आप ये देख सकती हैं कि फोन के अंदर मौजूद कौन से एप्स और अन्य डॉक्युमेंट्स बच्चे देख सकते हैं। इसी के साथ, आप स्क्रीन टाइम भी सेट कर सकती हैं। अगर आपके फोन में फेस रिकॉग्निशन है तो वो फीचर भी यहां से सेट किया जा सकता है ताकि बच्चे गलती से भी कुछ ऐसा न देख लें जिससे उनपर बुरा असर पड़े। इसमें आप इंटरनेट एक्सेस को भी कंट्रोल कर सकती हैं।

अगर आपको लगता है कि क्रोम ब्राउजर आदि में भी कंट्रोल हो जाए तो आप गूगल प्ले स्टोर से कोई ऑथोराइज्ड पैरेंटल कंट्रोल एप भी डाउनलोड कर सकती हैं। ये बहुत यूजफुल स्मार्टफोन एप्स होते हैं जो माता-पिता को ये सुविधा देते हैं कि वो बच्चों के फोन को थोड़ा रिस्ट्रिक्ट कर सकें।

 



नोट: गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप बिना जांच के डाउनलोड न करें। पहले से उसकी रेटिंग और रिव्यू देख लें। इसके बाद उससे जुड़ी न्यूज भी सर्च कर लें। अगर कहीं भी मालवेयर का कोई खतरा नहीं दिखाता है तो इसे डाउनलोड करें।

स्मार्टफोन से जुड़ी सेटिंग्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इसे जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।