डेस्कटॉप यूजर भी लॉक कर सकते हैं WhatsApp चैट, फॉलो करें ये स्टेप्स

क्या आपको मालूम है कि आप अब वेब वॉट्सऐप में भी पासवर्ड लगा सकते हैं? आइए जानते हैं पासवर्ड लगाने का पूरा तरीका

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-11, 10:30 IST
lock whatsapp web in laptop

वैसे तो कई सारे मैसेजिंग ऐप है लेकिन वॉट्सऐप से ज्यादा इस्तेमाल किसी और ऐप को किया ही नहीं जाता है। यह सबसे कनविनिएंट ऐप है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं। वॉट्सऐप को आप फोन में तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं इसे आप डेस्कटॉप पर भी कर सकते हैं। वहीं जो लोग फोन में वॉट्सऐप चलाते हैं उनके लिए सुरक्षा के कई इंतजाम हैं। वह अपने चैट को कई तरह से हाइड या लॉक कर सकते हैं,

लेकिन वॉट्सऐप वेब वालों को काफी दिक्कत हो जाती है। सिक्योरिटी की चिंता सताने लगती है।यूजर अगर सिस्टर से दूर हो तो चैट कोई भी पढ़ सकता है। अगर आप भी सिक्योरिटी को लेकर चिंतित हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

वेब whatsapp चैट पर भी लगा सकते हैं पासवर्ड

web whatsapp

यूजर अब वॉट्सऐप वेब में भी चैट को लॉक कर सकते हैं। नए फीचर की मदद से यूजर चैट्स को हाइड करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। जी हैं आप अपना अकाउंट डेस्कटॉप पर भी पासवर्ड के जरिए लॉक कर सकते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप यूजर को डेस्कटॉप लॉग इन के लिए क्यू आर कोड स्कैन करने की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं वेब whatsapp चैट को कैसे लॉक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-कार और बाइक के पीछे क्‍यों दौड़ने लगते हैं कुत्‍ते, वजह जान चौंक जाएंगे आप

कैसे लॉक करें वेब whatsapp चैट

whatsapp web

  • सबसे पहले सेटिंग में जाना है।
  • इसमें प्राइवेसी का ऑप्शन आएगा।
  • इसपर क्लिक करने पर आपको ब्लॉक कॉन्टैक्ट के नीचे स्क्रीन लॉक का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसपर क्लिक करने पर आपको स्क्रीन लॉक करने चेकबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर टिक करने पर पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा।
  • आप अपने हिसाब का पासवर्ड डाल कर इसे लॉक कर सकते हैं।
  • दोबारा से whatsapp चैट पर जाने के लिए पासवर्ड डालकर अनलॉक कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप अपने वेब whatsapp चैट को सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Voter ID Card Download: अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP