How to Update WiFi Router:वर्तमान में इंटरनेट का इस्तेमाल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। वह चाहे काम के लिए हो या इंटरटेनमेंट के लिए। लेकिन कई बार सही नेटवर्क, रिचार्ज होने के बावजूद वाई-फाई की स्पीड धीमी हो जाती है, जिससे इंटरनेट बहुत ही स्लो काम करता है। वहीं कई बार वाई-फाई कनेक्ट होने के बाद भी इंटरनेट रेड आने लगता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या हो रही है, तो बता दें यह दिक्कत राउटर के सही ढंग से काम न करने की वजह से होती है। हालांकि आप कुछ सेटिंग को बदल कर इस समस्या से बाहर निकल सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि WiFi के राउटर में किन बदलावों को कर आप तेज स्पीड पा सकती हैं।
राउटर की सिचुएशन बदलें
अगर इंटरनेट सही तरीके से काम या स्लो वर्क कर रहा है, तो आप राउटर को घर के बीचों-बीच या खुली जगह पर रखें। इसके अलावा वॉल और किसी मेटल की वस्तुओं से दूर रखें,क्योंकि ये सिग्नल को कमजोर करते हैं। साथ ही राउटर को ऊंचाई पर रखें, जैसे की एक शेल्फ पर या कोई ऊंची जगह पर रखें ताकि सिग्नल आसानी से मिल सकें।
राउटर का चैनल बदलें
वाई-फाई के लिए लगे राउटर पर बहुत सारे डिवाइस एक ही चैनल का काम करते हैं, जिससे कई बार स्पीड स्लो हो जाती है। अगर राउटर स्लो वर्क कर रहा है, आप राउटर के चैनल को बदलें। चैनल चेंज करने के बाद कम ट्रैफिक वाले चैनल पर स्विच कर सकते हैं। ऐसा करने से राउटर की स्पीड में सुधार आ सकता है।
2.4GHz से 5GHz नेटवर्क पर स्विच करें
अधिकांश राउटर 2.4GHz और 5GHz दोनों नेटवर्क फ्रिक्वेंसी पर काम करते हैं। वहीं 2.4GHz नेटवर्क पर अधिक ट्रैफिक और इंटरफेरेंस होता है, जबकि 5GHz नेटवर्क तेजी से डेटा ट्रांसफर करता है। इसके कारण बेहतर स्पीड मिल सकती है।
पासवर्ड को रखें सेफ
अगर आपके WiFi नेटवर्क का पासवर्ड कमजोर है तो दूसरे लोग भी आपके नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे स्पीड घट सकती है। ऐसा सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड मजबूत हो। इसके अलावा कभी-कभी पुराने फर्मवेयर की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में आप अपने राउटर का फर्मवेयर को अपडेट करें।
इसे भी पढ़ें-स्क्रीन पर क्यों दिखता है Error 404, क्या है इस नंबर के पीछे का लॉजिक?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों