The Best Place to Put Your Router For Strong Wi-Fi: फाइनेंशियल ईयर कंप्लीट होने को है, लोग अपने काम के साथ-साथ बच्चों के एग्जाम को ध्यान में रखकर अच्छा इंटरनेट प्लान लेते हैं, ताकि सारे काम आसानी से निपटाए जा सके। कई बार WiFi की ज्यादा स्पीड के लिए लोग महंगे से महंगा प्लान भी लेते हैं, फिर भी उनके घर के हर कमरे तक अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है। इसकी वजह से परेशान होकर लोग अपने WiFi प्लान को अपग्रेड करने के लिए भी मजबूर हो जाते हैं।
केवल राउटर को सही जगह पर सेट करके ही रेंज की समस्या को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि अपने घर में किन जगहों पर राउटर को रखने से घर के हर कोने में बेहतर स्पीड मिल सकती है।
घर में ज्यादा स्पीड के लिए WiFi राउटर रखने की 5 बेहतरीन जगहें
1. सेंट्रल लोकेशन पर रखें WiFi
राउटर को घर के सेंट्रल लोकेशन पर रखें, ताकि सिग्नल सभी कमरों में समान रूप से वितरित हो सके। WiFi से बेहतर स्पीड पाने के लिए राउटर को घर या दफ्तर के सेंट्रल लोकेशन रखने से ‘डेड ज़ोन’ या कम सिग्नल वाले एरिया की संभावना कम हो जाती है। इससे WiFi सिग्नल्स को आसानी से हर कोने तक पहुंचने में मदद मिलती है।
सेंट्रल में रखने से सिग्नल को दीवारों, फर्नीचर या अन्य वस्तुओं से कम बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे सिग्नल की स्पीड और स्थिरता में सुधार होता है। सेंट्रल में रखने से राउटर का सिग्नल पूरे घर या दफ्तर में अधिकतम कवरेज प्रदान कर सकता है, जिससे आप सभी जगह बेहतर इंटरनेट का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अपने घर पर लगवाएं ये 3 सस्ते वाईफाई कनेक्शन, मिलेंगे खास फायदे
2. ऊंचाई पर रखें राउटर
राउटर को ऊंचाई पर रखें, जैसे कि शेल्फ या टेबल पर, ताकि सिग्नल बाधाओं से कम टकराएं। इसके अलावा, दीवार पर राउटर को माउंट करने के लिए एक वॉल माउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। राउटर को ऊंची जगह पर रखने के लिए स्टैंड का इस्तेमाल करें।
3. खुली जगह पर रखें
राउटर को खुली जगह में रखें, दीवारों या फर्नीचर से दूर, ताकि सिग्नल आसानी से कमरे में फैल सके । अगर आप दूसरे या तीसरे मंजिल पर रहते हैं, तो आपको राउटर को कहीं बीच में रखना चाहिए। इसलिए, कोशिश करें कि राउटर कमरे के अंदर नहीं, बल्कि बाहर खुली जगह में ही लगाएं।
इसे भी पढ़ें: वाईफाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद
4. मेटल से दूर रखें
राउटर को मेटल की वस्तुओं से दूर रखें, जैसे कि रेफ्रिजरेटर या माइक्रोवेव, क्योंकि वे सिग्नल को कमजोर कर सकते हैं। साथ ही, कोशिश करें कि वाईफाई का राउटर रिफ्लेक्टिव सरफेस जैसे कि खिड़की या मिरर के पास न हो। इससे सिग्नल बाउंस हो जाता है और इंटरफेरेंस क्रिएट होता है।
5. राउटर अपडेट करें
राउटर के फर्मवेयर को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें, ताकि बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आपका वाई-फाई हैक से सिक्योर हो सके। वाई-फाई राउटर से बेहतर कनेक्टिविटी और स्पीड पाने के लिए कुछ और भी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि राउटर के एंटीना की दिशा फर्मवेयर का अपडेट होना और राउटर कितना पुराना है।
इनके अलावा ज्यादा स्पीड के लिए फॉलो करें टिप्स
- अगर आपके घर का क्षेत्रफल बड़ा है, तो आप एक WiFi एक्सटेंडर या मेश नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपके घर में WiFi डिवाइस हैं, तो आप 5GHz बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो 2.4GHz बैंड की तुलना में कम होता है।
- अगर आपको WiFi सिग्नल के साथ समस्या हो रही है, तो आप WiFi एनालाइजर ऐप का इस्तेमाल करके समस्या का निदान कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों