How To Identify Any Fraudster With National Cyber Crime Reporting Portal: दिन प्रति दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लोग काफी आसानी से ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। एक गलती से लोग अपनी जिंदगीभर की कमाई गवां बैठते हैं। स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए कभी फेक कॉल्स तो कभी नकली UPI लिंक का इस्तेमाल करते हैं। एक कॉल आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। ऐसे में किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर विश्वास ना करें।
सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कई तरह की मुहिम चला रही है, इसके बाद भी ठगी करने वाले आए दिन कोई नया तरीका खोज निकालते हैं। अगर आप किसी तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार नहीं होना चाहते हैं, तो आपको सरकार द्वारा जारी एक पोर्टल की मदद से स्मार्ट बनना होगा। आज हम आपको एक ऐसा सरकारी तरीका बताएंगे, जिससे कोई आपके साथ ठगी नहीं कर पाएगा। आइए जानें, ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें?
यह भी देखें- फ्रॉड करने के लिए स्कैमर्स कहां से निकालते हैं नाम, नंबर और तमाम डिटेल्स? आप भी जान लीजिए
किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड से बचने के लिए आपको NCCRP यानी कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की मदद लेनी होगी। यहां आप ना केवल फ्रॉड कॉल्स की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, बल्कि तमाम नंबरों के रिकॉर्ड के जरिए फ्रॉड होने से पहले ही सारी जानकारी पा सकते हैं। इस सरकारी पोर्टल की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर पर भरोसा करके पेमेंट करने से पहले उस शख्स के नाम, नंबर या UPI ID से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप ये भी पता लगा सकते हैं कि उसके खिलाफ पहले से कोई शिकायत तो दर्ज नहीं है। इस पोर्टल से आपको पेमेंट करने से पहले ही सामने वाले की जानकारी मिल सकती है।
अगर आप किसी को पेमेंट करने से पहले ही पता लगाना चाहते हैं कि जिसे आप पैसे भेज रहे हैं, वह कोई स्कैमर तो नहीं है, तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा...
यह भी देखें- आप भी हो गए हैं ऑनलाइन ठगी के शिकार तो मिलेगा पैसा वापस, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।