दिल पर सुई की तरह चुभती हैं फेसबुक की मेमोरी? इस आसान ट्रिक से कर सकती हैं Hide

क्या आपके भी दिल पर फेसबुक का मेमरी नोटिफिकेशन सुई की तरह चुभता है? तो यहां एक आसान तरीका बताया जा रहा है, जो चुटकियों में फेसबुक के मेमरी नोटफिकेशन हो हाइड कर सकता है।
how to hide facebook memories

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से पहले फेसबुक ने ही हमें पूरी दुनिया से कनेक्ट करने में मदद की थी। फेसबुक पर दोस्तों से चैटिंग से लेकर फोटो,वीडियो और स्टेटस पोस्ट करना एक आदत-सी बन गई थी। ऐसे में फेसबुक पर हमारी कई यादें मौजूद हैं, जो कभी हंसाती-गुदगुदाती हैं, तो कभी दिल पर सुई की तरह चुभ जाती हैं।

फेसबुक मेमोरीज हमारे स्कूल-कॉलेज की यादों को ताजा करने के साथ-साथ ऐसी बातें भी याद दिला देती है, जिन्हें हम भूलने की कोशिश कर रहे हैं या याद नहीं रखना चाहते हैं। लेकिन अब पुराने पोस्ट या स्टेट्स देखकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप फेसबुक मेमोरीज के नोटिफिकेशन को हाइड यानी छिपा सकते हैं।

फेसबुक मेमोरीज को हाइड कैसे करें?

how to stop facebook from showing memories

  • अगर आप फोन पर फेसबुक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करती हैं, तो सबसे पहले इसे ओपन करें।
इसे भी पढ़ें: बिना नंबर शेयर किए ऐसे करें इंस्टाग्राम फॉलोवर्स से वॉट्सऐप पर चैट
  • फेसबुक एप पर आने के बाद मेनू बटन पर क्लिक करें। मेनू का बटन एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन के ऊपरी दाएं कॉर्नर में होगा। वहीं आईफोन में यह स्क्रीन में निचले दाएं कॉर्नर में होगा।

  • मेनू बटन क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन्स खुल जाएंगे। यहां अब मेमोरीज पर क्लिक करें।

  • अब मेमोरी की सेटिंग्स चेंज करने के लिए ऊपरी दाएं कॉर्नर में गियर आइकन को क्लिक करें।

  • गियर आइकन क्लिक करने के बाद आप सभी मेमोरीज, हाइलाइट्स या कोई नहीं के बीच सेलेक्ट कर सकती हैं।

  • इस ऑप्शन में सभी मेमोरीज का मतलब फेसबुक आपको उस दिन की सभी यादें दिखाएगा। हाइलाइट्स में आपको स्पेशल वीडियो और पोस्ट की नोटिफिकेशन आएंगी और अगर आप कोई नहीं सेलेक्ट करती हैं, तो आपको किसी भी मेमोरी की नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी।

खास लोगों और डेट्स की नोटिफिकेशन भी कर सकती हैं हाइड

how to turn off memories on facebook

  • फेसबुक का यह फीचर कमाल है। इस फीचर में आप किसी खास यूजर से जुड़ी मेमोरीज को भी हाइड कर सकती हैं। इसके लिए आपको ऊपर बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है। लेकिन मेमोरी सेटिंग पेज पर लोग पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: ZOOM ही नहीं अब वॉट्सऐप पर भी शेयर कर सकती हैं Video Call Link, बस सेटिंग में जाकर करें यह काम

  • अब जिस यूजर की आप मेमोरीज को आप हाइड करना चाहती हैं, उसका नाम टाइप करें। इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद उस यूजर को किसी भी तरह का फेसबुक नोटिफिकेशन नहीं जाएगा और आपकी मेमोरीज भी हाइड हो जाएंगी।
  • अगर आप किसी विशेष तारीख की मेमोरीज को हाइड करना चाहती हैं, तो फेसबुक पर यह फीचर भी मौजूद है। इसके लिए आपको मेमोरी सेटिंग पेज पर जाकर डेट्स का ऑप्शन चुनना होगा। अब यहां आप एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना या पूरे साल का ऑप्शन चुन सकती हैं। अपना ऑप्शन चुनने के बाद एंड पर जरूर क्लिक करें।

डिलीट करना भी है बेहतर ऑप्शन

अगर किसी खास फोटो, वीडियो या स्टेटस को देखकर आपके दिल पर सुई चुभती है, तो उसे डिलीट करना ही सबसे बेहतर ऑप्शन है। फेसबुक पर जब भी मेमोरी नोटिफिकेशन आता है तो पोस्ट के राइट साइड पर तीन बिंदु भी बने होते हैं। इन तीन बिंदु पर क्लिक करने के बाद कई सारे ऑप्शन खुल जाते हैं। इनमें पांचवा ऑप्शन डिलीट का होता है, जिसे क्लिक करने के बाद आप उस याद से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

क्या इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर हाइड कर सकते हैं मेमरी?

फेसबुक मेमरी को छिपाना या हाइड करना बहुत आसान है। लेकिन इंस्टाग्राम और स्नैपचैट आपके पुराने जख्मों को कुरेद सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर मेमरीज को हाइड करने का ऑप्शन अभी तक नहीं आया है। ऐसे में आप पुराने पोस्ट के नोटिफिकेशन को इग्नोर कर सकते हैं या फिर उन्हें आर्काइव में डाल सकते हैं।

फेसबुक मेमरीज को कैसे हाइड किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Facebook and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP