हर माता-पिता अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं। कई बार गांवों या छोटे शहरों में कम सुविधाओं के कारण होनहार छात्रों को भी शिक्षा का अवसर नहीं मिल पाता है। ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए ही देश में जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत की गई। लेकिन इस विद्यालय में एडमिशन लेना इतना भी आसान नहीं है।
अगर आप भी गांव या छोटे शहर को रहने वाले हैं और अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं। तो आपके मन में भी ऐसे सवाल जरूर आते होंगे कि आखिर JNV में कब और कैसे होता है? Admission के लिए कब और कैसे अप्लाई किया जाता है? या फिर स्कूल का एडमिशन प्रोसेस क्या है?
आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे। आइए जानते हैं JNV के बारे में-
जवाहर नवोदय विद्यालय को JNV या नवोदय विद्यालय के नाम से जाना जाता है। यह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेतृत्व में चलाई जाने शिक्षा परियोजना है। साल 1986 जवाहर नवोदय विद्यालय बोर्डिंग स्कूल की शुरुआत हुई।
नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा उनकी शिक्षा, खाने, आवास और खेल से जुड़ी सुविधाएं मुफ्त रहती हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा क्वालीफाई करने के साथ ही आपका बच्चा इस स्कूल में पढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-भारत के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में जानें
केवल तिन कक्षाओं के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा ली जाती है।
इसे भी पढ़ें-जानें भारत के बेस्ट सरकारी बोर्डिंग स्कूलों के बारे में
फॉर्म भरने के बाद एक बार सभी जानकारियों को अच्छी तरह से चेक करें।अब फॉर्म का प्रिंट निकलवा लें। यह फॉर्म एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आपके काम आएगा।
फीस डिटेल्स नवोदय में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने की कोई फीस नहीं। इसके अलावा SC और ST कैटेगरी के छात्रों की पढ़ाई निशुल्क है।लड़कियों की पढ़ाई पूरी तरह से निशुल्क है। जनरल और ओबीसी के छात्रों को कक्षा 9 से 600 रुपये प्रति महीने की फीस देनी होती है।जिनके माता-पिता सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें कक्षा 9 से 12 तक 1500 रुपये प्रतिमाह फीस देनी होगी।बीपीएल कार्ड वाले छात्रों की शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त है।
तो ये थी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने से जुड़ी पूरी जानकारी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।