हर माता-पिता अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं। कई बार गांवों या छोटे शहरों में कम सुविधाओं के कारण होनहार छात्रों को भी शिक्षा का अवसर नहीं मिल पाता है। ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए ही देश में जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत की गई। लेकिन इस विद्यालय में एडमिशन लेना इतना भी आसान नहीं है।
अगर आप भी गांव या छोटे शहर को रहने वाले हैं और अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं। तो आपके मन में भी ऐसे सवाल जरूर आते होंगे कि आखिर JNV में कब और कैसे होता है? Admission के लिए कब और कैसे अप्लाई किया जाता है? या फिर स्कूल का एडमिशन प्रोसेस क्या है?
आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे। आइए जानते हैं JNV के बारे में-
क्या है जवाहर नवोदय विद्यालय?
जवाहर नवोदय विद्यालय को JNV या नवोदय विद्यालय के नाम से जाना जाता है। यह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेतृत्व में चलाई जाने शिक्षा परियोजना है। साल 1986 जवाहर नवोदय विद्यालय बोर्डिंग स्कूल की शुरुआत हुई।
स्कूल में मिलने वाली सुविधाएं
नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा उनकी शिक्षा, खाने, आवास और खेल से जुड़ी सुविधाएं मुफ्त रहती हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा क्वालीफाई करने के साथ ही आपका बच्चा इस स्कूल में पढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-भारत के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में जानें
JNV विद्यालय में एडमिशन की शर्तें
- JNV में एडमिशन लेने के लिए आपको कई शर्तें माननी होती हैं। इन्हें पूरा करने के बाद ही आप परीक्षा में बैठा जा सकता है।
- केवल उस जिले के प्रत्याशी ही प्रवेश परीक्षा में बैठ पाएंगे। जिनके जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय खुला हुआ है।
- कक्षा में दाखिला लेने के लिए आपके बच्चे की उम्र 9 से 11 के बीच होनी चाहिए। साथ ही इससे पहले वह कक्षा 5 पास होना चाहिए।
- कक्षा 9 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 13 से 16 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कक्षा 11 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 14 से 18 साल के बीच होनी चाहिए।
- ऐसा प्रत्याशी जिसने 3,4 या 5 में से कोई भी कक्षा शहरी क्षेत्र के स्कूल से की है, उसे शहरी प्रत्याशी ही माना जाएगा।
- ग्रामीण कोटे में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 3,4 या 5 की परीक्षाएं स्थानीय सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करनी होगी। तब ही विद्यार्थी को ग्रामीण कोटा मिलेगा।
- एक बार प्रवेश परीक्षा में बैठने के बाद किसी भी छात्र को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में चाहे आप पास हों या फेल, आपको एक ही बार पेपर देने का मौका मिलेगा।
नवोदय में कौन-कौन सी कक्षाओं के लिए एडमिशन होते हैं?
केवल तिन कक्षाओं के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा ली जाती है।
कक्षा 6 के लिए एडमिशन प्रक्रिया
- कक्षा 6 के में प्रवेश के लिए छात्र एक पब्लिक या सरकारी स्कूल से 5वीं कक्षा में होना चाहिए।
- प्रवेश परीक्षा के दौरान विद्यार्थी की उम्र 9 से 13 साल के बीच होनी चाहिए।
- कुल 20 भाषाओं में से किसी एक माध्यम में एग्जाम दिया जा सकता है।
- आरक्षण और पेपर एलिजिबिलिटी के हिसाब से एडमिशन लिया जाएगा।
कक्षा 9 के लिए एडमिशन प्रक्रिया
- कक्षा 9 के लिए आपके बच्चे का एडमिशन लेटरल प्रवेश के माध्यम से भी हो सकता है।
- वो विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठ सकते हैं, जिन्होंने जिले के किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी विद्यालय से 8 की पढ़ाई पूरी की हो।
- प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 13 से 16 साल होनी चाहिए।
- प्रवेश में 100 अंक की परीक्षा होती है, जिसमें कक्षा 8 के सवाल पूछे जाते हैं।
कक्षा 11 के लिए एडमिशन
- कक्षा 11 में एडमिशन लेने के वाले विद्यार्थियों की उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज-
- जन्मतिथि का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास का प्रमाण
- आपने दस्तखत की फोटो स्कैन
- माता-पिता के हस्ताक्षर
नवोदय में कैसे लें एडमिशन?
- नवोदय में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले Navodaya Samiti Official Site पर जाएं।
- इसके बाद साइट Candidate Corner दिखाई देगा। जिसपर latest navodaya vidyalaya entrance exam का लिंक दिया होता है।
- अगले पेज पर आपको Online Application For Admission to Class 6th का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप Admission form पर क्लिक करें और उसमें भरी जाने वाली सभी डिटेल्स को फिल करें।
फॉर्म भरने के बाद एक बार सभी जानकारियों को अच्छी तरह से चेक करें।अब फॉर्म का प्रिंट निकलवा लें। यह फॉर्म एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आपके काम आएगा।
फीस डिटेल्स
फीस डिटेल्स नवोदय में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने की कोई फीस नहीं। इसके अलावा SC और ST कैटेगरी के छात्रों की पढ़ाई निशुल्क है।लड़कियों की पढ़ाई पूरी तरह से निशुल्क है। जनरल और ओबीसी के छात्रों को कक्षा 9 से 600 रुपये प्रति महीने की फीस देनी होती है।जिनके माता-पिता सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें कक्षा 9 से 12 तक 1500 रुपये प्रतिमाह फीस देनी होगी।बीपीएल कार्ड वाले छात्रों की शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त है।
तो ये थी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने से जुड़ी पूरी जानकारी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों