LLB Admission 2024: वकालत की करना चाहते हैं पढ़ाई? टॉप कॉलेज से एलएलबी करने के लिए देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

अगर आप भी वकालत की पढ़ाई करना चाहती हैं, तो आपके पास महाराष्ट्र के टॉप कॉलेज से एलएलबी करने का सुनहरा मौका है।

Maharashtra Law College

अगर आप भी वकील बनने का सपना देख रही हैं, तो महाराष्ट्र के टॉप कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई का सुनहरा मौका है। दरअसल, एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब छात्र एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर 21 फरवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख बढ़ने से छात्रों को काफी फायदा होगा।

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने की जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए साझा की है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप महाराष्ट्र एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2024 का फॉर्म कैसे भर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

how to get admission for law

  • महाराष्ट्र एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर आवेदन करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद एमएएच एलएलबी सीईटी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने के लिए वहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स को सावधानी से और ध्यानपूर्वक भरें
  • इसके बाद, डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके उसे अपलोड करें।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके रख लें।

फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क

महाराष्ट्र प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2024 भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 800 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, आवेदन करते समय कुछ वर्गों को विशेष तरह की छूट भी दी जाएगी। वहीं, महाराष्ट्र के आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर सिर्फ 400 रुपये देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकती हैं।(डॉक्टर बनने का रखती हैं सपना तो आज ही नीट यूजी के लिए ऐसे करें अप्लाई)

इसे भी पढ़ें-आप भी बन सकती हैं यूपी पुलिस में कांस्टेबल, समझें पेपर पैटर्न और इससे जुड़ी सारी बातें

एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम की एलिजिबिलिटी?

how to get  admission in llb after th

3 वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। वहीं, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें, इस एलएलबी प्रवेश परीक्षा में ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट भी शामिल हो सकते हैं।(अंग्रेजी सीखने के ये मजेदार तरीके आप भी जान लें)

इसे भी पढ़ें-नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP