YouTube Shorts पर वीडियो बनाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। लगभग हर कोई अपना चैनल बनाकर आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो शुरुआत तो शानदार करते हैं, लेकिन उनके वीडियो पर अचानक लाइक्स आने बंद हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कोशिश जबरदस्त कर रहे हैं और फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही हालत है, आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपने चैनल पर अपलोड तो करते हैं, मगर उसपर कुछ खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिलती है, तो आपको अब निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसे कैसे सुधारा जा सकता है।
इन 3 गलतियों के कारण यूट्यूब शॉर्ट्स पर नहीं मिल रही लाइक्स
कंटेंट की क्वालिटी के कारण
अगर आपकी कंटेंट क्वालिटी अच्छी नहीं है, यानी कि यह कहीं से कॉपी की हुई है, तो इसपर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं आएगी, क्योंकि ऐसे वीडियो पहले से देखे हुए होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कंटेंट को यूनिक और आकर्षक बनाएं, ताकि दर्शकों को पसंद आए। साथ ही, वीडियो की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। धुंधला या अस्थिर वीडियो न हो तो ही अच्छा है। वीडियो की आवाज साफ और स्पष्ट होनी चाहिए। बैकग्राउंड नॉइज से भी आपको बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-YouTube Hacks: इस अमेजिंग ट्रिक से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को फोन में कर सकते हैं सेव
ट्रेंड्स को फॉलो न करने की गलती
अगर आप गूगल ट्रेंड को फॉलो नहीं करते हैं, तो भी यह यूजर्स को पसंद नहीं आता है। इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि कौन से ट्रेंड्स चल रहे हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाकर आप अधिक दर्शकों तक पहुंच सकते हैं। साथ ही, विभिन्न चैलेंजेस में भाग लेकर भी आपके वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें-अगर आपका YouTube चैनल हैक हो जाए तो जानिए क्या करें
सही हैशटैग्स का इस्तेमाल न करना
अगर आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स में सही हैशटैग्स या टॉपिक से संबंधित हैशटैग्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी आपकी रीच कमजोर पड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सही और सटीक हैशटैग्स का उपयोग करें।
इसके अलावा, नियमित रूप से वीडियो पोस्ट न करने या फिर दर्शकों के साथ इंटरेक्ट न करने के कारण भी आपका यूट्यूब शॉर्ट्स पीछे हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-क्रिएटर्स की होगी बल्ले-बल्ले, यूट्यूब के इस नए फीचर से कर सकेंगे भारी कमाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों