Ghibli Art Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli Art का ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जापानी एनीमेशन स्टूडियो Studio Ghibli के स्टाइल में बनाई गई तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। वॉट्सऐप-इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक्चर हो या कोई रोजमर्रा की फोटो, लोग हर तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में कन्वर्ट कर रहे हैं। यह ट्रेंड लोगों के लिए सिर्फ एक एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं, बल्कि इससे अच्छी-खासी कमाई भी की जा सकती है। जी हां, अगर आप थोड़ी क्रिएटिविटी और डिजिटली स्किल्स रखते हैं, तो घर बैठे इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अच्छी इनकम कर सकते हैं। तो देर किस बात की, चलिए आज हम आपको Ghibli Art के इस ट्रेंड से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं।
Ghibli Art से कैसे कमाएं पैसा?
कस्टम Ghibli Art सर्विस बेचें
अगर आप डिजिटली आर्ट बना सकते हैं या AI टूल्स का इस्तेमाल करना जानते हैं, तो आप लोगों की फोटोज को Ghibli स्टाइल में बदलकर एक पेड सर्विस दे सकते हैं। इंस्टाग्राम, Fiverr, Etsy जैसे कई प्लेटफॉर्म पर सर्विस ऑफर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक आर्टवर्क के लिए ₹200 से ₹1000 तक चार्ज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-Chatgpt से नहीं बन रही Ghibli Style image? बिल्कुल फ्री Grok की मदद से ऐसे क्रिएट करें फोटो, मिनटों में हो जाएगा काम
सोशल मीडिया पर प्रिंटेड प्रोडक्ट्स बेचें
अपने Ghibli स्टाइल डिजाइन्स को टी-शर्ट, मग, स्टिकर्स, नोटबुक जैसे प्रोडक्ट्स पर प्रिंट करवाकर बेच सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन कई वेबसाइट मिल जाएंगे, जहां पर इस तरह के कस्टमाइड चीजें बेची जाती हैं। आज कल यूनिक डिजाइन्स को लोग कलेक्टिबल्स की तरह खरीदते हैं। ऐसे में, आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। आप चाहें तो Instagram पर पेज बनाकर वहां से ऑर्डर लेना शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Chat gpt के अलावा इन Free AI टूल्स से भी बन जाएगी Ghibli Style Images, यहां सीखें स्टेप-बाय-स्टेप बनाने का तरीका
Reels या YouTube Shorts बनाकर Monetize करें
Ghibli Art ट्रेंड पर क्रिएटिव रील्स या ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर आप अपने यूट्यूब-इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके लिए Instagram Reels और YouTube Shorts पर वायरल कंटेंट बनाकर लोगों को इंप्रेस और एंटरटेन कर सकते हैं। इससे आपके व्यूज और फॉलॉअर्स बढ़ सकते हैं। फॉलोअर्स बेस बढ़ाकर ब्रांड्स से स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों