Ghibli-style AI images में देखिए किस तरह से हो रहा है घपला... किसी की पत्नी बन रही नागिन, तो किसी की शादी में दो दुल्हनें

इन दिनों सोशल मीडिया पर Ghibli Style Images को लेकर दीवानगी छाई हुई है। हर कोई अपनी असली तस्वीरों को घिबली स्टाइल में कन्वर्ट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने गलत घिबली स्टाइल इमेज को भी शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में पोस्ट किया है। 
ghibli style ai images gone wrong chatgpt generated an extra hand child and even two wives from one photo

इन दिनों इंटरनेट पर Ghibli-style AI images ट्रेंड वायरल हो रहा है। लोग OpenAI के नवीनतम इमेज-जनरेशन टूल की मदद से अपनी तस्वीरों को स्टूडियो घिबली की मदद से जादुई और एनीमेशन स्टाइल में बदल रहे हैं। इसमें, मशहूर हस्तियों से लेकर आम जन तक शामिल हैं, हर कोई इस AI जनेरेटेड आर्ट को शेयर कर रहा है। हालांकि, यह ट्रेंड सिर्फ खूबसूरत तस्वीरों तक सीमित नहीं रहा। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने AI द्वारा बनाई गई Ghibli इमेज में हुईं अजीबोगरीब गलतियों की तरफ भी ध्यान खींचा है। घिबली स्टाइल AI तस्वीरों में गलत उंगलियां, एक्स्ट्रा हाथ, अजीबोगरीब चेहरे और यहां तक कि दो-दो पति या दुल्हनें भी शामिल हैं।

Ghibli Style इमेज में हो रहा है घपला

WhatsApp Image 2025-04-03 at 2.14.05 PM

सोशल मीडिया X पर OpenAI के संस्थापक-सीईओ सैम ऑल्टमैन ने जब OpenAI के इमेज जनरेटर और घिबली-शैली आउटपुट की शुरुआत का ऐलान किया था, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा था कि 4 उंगलियां और 6 उंगलिया, क्या आप अभी भी एजीआई महसूस कर सकते हैं? वहीं, सोशल मीडिया पर Ghibli Style फोटो शेयर करने की होड़ लग चुकी है और गलत घिबली फोटोज मीमर्स के निशाने पर आ गई हैं।

मैंने सोचा कि एक बार ChatGPT से ही पूछ लेते हैं कि वह सही तस्वीर मिलने के बाद भी गलत Ghibli AI Images क्यों बना रहा है, तो आपको उसके द्वारा बताए गए कारण को पढ़ लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है Ghibli Image के लिए अपलोड हुई फोटो आखिर जा कहां रही है? ये ट्रेंड चुरा सकता है आपकी रातों की नींद

डेटा और एल्गोरिदम की सीमाएं

WhatsApp Image 2025-04-03 at 2.15.35 PM

चैटजीपीटी ने लिखा कि AI मॉडल को लाखों तस्वीरों पर ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन यह हर बारीक डिटेल को समझने में पूरी तरह सक्षम नहीं होता है। Ghibli Style इमेज की बारीकियों को पहचानने में कभी-कभी AI भ्रमित हो जाता है।

हाथ और उंगलियां बनाना सबसे कठिन काम

WhatsApp Image 2025-04-03 at 2.14.25 PM

एक्स्ट्रा हाथ और उगलियों की संख्या को लेकर चैटजीपीटी ने लिखा कि AI इमेज जनरेशन टूल्स के लिए हाथों और उंगुलियों को सही तरीके से बनाना सबसे कठिन कामों में से एक है। यही कारण है कि कई बार एक्स्ट्रा हाथ या कम उंगलियां बन सकती हैं।

गलत फोकस और कंट्रास्ट

3 (5)

वहीं जब सवाल किया कि घिबली स्टाइल इमेज में बैकग्राउंड रियल इमेज से अलग क्यों आ रहा है, तो जवाब मिला कि घिबली स्टाइल की तस्वीरों में हल्की लाइन्स और रंगों का इस्तेमाल होता है। जब AI इस स्टाइल को बनाने की कोशिश करता है, तो सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच की डिटेल्स को सही से अलग नहीं कर पाता है।

इसे भी पढ़ें- Ghibli Image का ट्रेंड खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट ! एक क्लिक करने से लग सकता है लाखों रुपये का चूना

AI का Context न समझ पाना

Main (16)

सोशल मीडिया पर कई ऐसी Ghibli-style AI images सामने आईं जिसमें दो पति, दो पत्नियां और दो दुल्हनें तक दिखाई गईं। इस गलती पर ChatGPT ने लिखा कि AI केवल पिक्सल और डेटा पैटर्न के बेस्ड पर इमेज बनाता है और उसेContext समझ नहीं आता है। इसी वजह से कई बार दो लोग बन जाते है, तो कई बार दो लोगों को मिलाकर एक बना देता है।

Ghibli-style AI images में गलतियां तकनीकी सीमाओं, डेटा प्रोसेसिंग की जटिलता और AI मॉडल के परफेक्शन की कमी के कारण हो रही हैं।

FAQs:

प्रश्न- चैटजीपीटी के अलावा और किन AI टूल्स से आप Ghibli-style इमेज बना सकते हैं?

MidJourney, Stable Diffusion, DALL·E जैसे कई AI इमेज जेनरेशन टूल्स है, जिनकी मदद से आप घिबली स्टाइल इमेज बना सकते हैं।

प्रश्न- स्टूडियो घिबली क्या है?

यह एक फेमस जापानी एनिमेशन स्टूडियो है, जिसकी स्थापना 1985 में फिल्ममेकर हयाओ मियाज़ाकी(Hayao Miyazaki), इसाओ ताकाहाता(Isao Takahata) और प्रोड्यूसर तोशियो सुजुकी(Toshio Suzuki) ने की थी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- instagram users

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP