Ghibli Image का ट्रेंड खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट ! एक क्लिक करने से लग सकता है लाखों रुपये का चूना

Ghibli Image का चस्का इन दिनों सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन, यह मजा आपके लिए सजा बन सकता है क्योंकि Ghibli Image बनाने के चक्कर में आप खुद साइबर फ्रॉड को इनवाइट करके अपना बैंक अकाउंट खाली करवा सकते हैं। इसलिए, जरा संभलिए वरना एक क्लिक से आपको लाखों का चूना लग सकता है।
image

Ghibli Image का जादू इन दिनों सभी के सिर पर चढ़ा हुआ है। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे इस बारे में पता न हो या जिसने अभी तक अपनी इमेज को Ghibli स्टूडियो आर्ट में न बदला हो। इसका क्रेज इस हद तक है कि इन इमेजेस को बनाने के लिए चैट जीपीटी पर इतना ट्रैफिक बढ़ा कि सर्वर ही डाउन हो गया। लोग अपनी अलग-अलग फोटोज को अपलोड करके, उनका Ghibli वर्जन बना रहे हैं। यूं तो इसे आप चैट जीपीटी के जरिए बना सकते हैं। लेकिन, इसके लिए कई एप्स और वेबसाइट भी आजकल ट्रेंड में हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Ghibli इमेज को बनाने और सोशल मीडिया पर फ्लैक्स करने का यह मजा आपके लिए सजा बन सकता है। Ghibli Image बनाने के चक्कर में आप खुद साइबर फ्रॉड को इनवाइट करके अपना बैंक अकाउंट खाली करवा सकते हैं। इसलिए, जरा संभलिए वरना एक क्लिक से आपको लाखों का चूना लग सकता है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।

Ghibli इमेज बनाने में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

chatgpt new ghibli studio viral image trend security concerns

Ghibli इमेज बनाने के सिक्योरिटी रिस्क को लेकर काफी बातें हो रही हैं। आपकी इमेज का किस तरह से इस्तेमाल हो रहा है, यह आप नहीं जानते हैं। इसलिए, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि यह आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है। दरअसल, चैट जीपीटी के अलावा और भी कई वेबसाइट इस समय पर Ghibli इमेज बनाने का दावा कर रही हैं। कई बार आप एक वेबसाइट पर क्लिक करते हैं और फिर आपको किसी और लिंक पर भेज दिया जाता है। इस तरह दूसरी वेबसाइट्स पर जाना और टूल्स का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बनाना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इन एप्स या वेबसाइट के ऑथेन्टिक होने को लेकर काफी सजग रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड पर चढ़ा Ghibli-Style तस्वीरों का रंग, DDLJ के आइकॉनिक सीन से लेकर सेलेब्स की वेडिंग फोटोज तक...सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्रेंड

एक क्लिक से आपको लग सकता है लाखों का चूना

ghibli image security risks
इस तरह की वेबसाइट पर अपने फोटोज और ईमेल लॉग इन जैसी डिटेल्स शेयर करके आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। अगर आप किसी गलत लिंक पर क्लिक कर देंगे, तो इससे आपकी यूपीआई से पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी Ghibli इमेज बना रहे हैं, तो किस सोर्स से बना रहे हैं, इसका पूरा ध्यान रखें।


यह भी पढ़ें- Ghibli Image क्यों Chat GPT पर पड़ गई है भारी? Open AI के CEO ने कही ये बात... इसलिए फोटो नहीं बना पा रहे कई यूजर्स

क्या आपने Ghibli Image ट्रेंड को ट्राई किया, हमें जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Chat GPT, Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP