इन दिनों आप सोशल मीडिया पर घिबली फोटोज (Ghibli Style Images) का ट्रेंड तो देख ही रहे होंगे। हर कोई अपनी घिबली फोटो बना रहा है। OpenAI द्वारा बीते दिनों इस फीचर के लांच होते ही एनिमेटिड घिबली स्टाइल फोटोज की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई। आम जन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, नेता और क्रिकेटर हर कोई हर इस ट्रेंड को जमकर फॉलो कर रहा है। ऐसे में यह खूबसूरत फीचर लांच होने के कुछ समय बाद इसका सर्वर भी डाउन हो गया और लोगों को अपनी फोटोज बनाने में परेशानी भी होने लगी।
वहीं चैट जीपीटी की मदद से बनने वाली घिबली स्टाइल इमेज में लीमिट निश्चित है। आप इस टूल से महज दो या तीन फोटोज ही बना सकते हैं। इसके बाद आपको इमेज बनाने में दिक्कत होगी। लोग अपनी घिबली इमेज नहीं बनने की वजह परेशान हो गए। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे फ्री AI टूल्स के नाम बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी एक नहीं बल्कि कई Ghibli Style Images क्रिएट कर सकते हैं। इन यूजर-फ्रेंडली टूल्स से आप आसानी से मिनटों में अपनी घिबली फोटो बनाकर तैयार कर सकती हैं। आइए फटाफट से जान लेते हैं इन एप्स के नाम और स्टेप्स-बाय-स्टेप इनको इस्तेमाल करके इमेज बनाने का तरीका।
1. Fotor
इस फ्री ऑनलाइन टूल की मदद से आप अपनी फोटो को Ghibli Style में परवर्तित कर सकते हैं। यह आपको चैट जीपीटी की तरह एकदम बेहतरीन एनिमेटेड इमेज देगा। इसमें मौजूद AI Art Generator का यूज करके आप घिबली इमेज बना सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करने होंगे।
- इसके लिए आपको क्रोम पर fotor.com टाइप करके वेबसाइट ओपन करनी होगी।
- इसके बाद फ्री फोटो पर क्लिक करके गूगल से अपना अकाउंट लॉगिन करें।
- फिर आपको AI Art Generator फोटो सलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा।
- वहां क्लिक करके फोटो अपलोड करें।
- Ghibli style फोटो की कमांड देकर ओके कर दें।
- AI को इमेज प्रोसेस होगा और आपकी घिबली फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकती हैं।
2. DeepAI
यह भी एक फ्री AI टूल है। जिसकी मदद से आप घिबली फोटोज आसानी से बना सकती हैं। इसमें फोटो बनने के साथ वीडियों म्यूजिक जैसे कई अन्य फीचर भी होते हैं। इस टूल से अपनी घिबली इमेज बनाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले DeepAI गूगल या क्रोम पर सर्च करें।
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से इसे लॉगिन करें।
- अब आपको होम पेज पर ऊपर की साइड Studio Ghibli का ऑप्शन दिखेगा।
- वहां आपको क्लिक करने पर दूसरा पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां आप अपनी फोटो सलेक्ट करें और जनरेट पर क्लिक कर दें।
- आपकी घिबली फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।
- आप इसे आप डाउनलोड कर सकती हैं।
3. MidJourney
यह भी घिबली इमेज के लिए एक शानदार टूल है। यह AI का पावरफुल टूल है। जिसकी मदद से आप अपनी घिबली स्टाइल फोटोज बना सकते हैं। इसमें और भी अन्य फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस टूल में आप नीचे बताए गए स्टेप से घिबली इमेज बना सकती हैं।
- सबसे पहले गूगल पर Mid Journey सर्च करें
- इसके बाद गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
- फिर आपको इमेज स्टूडियो पर क्लिक करना है।
- अब एक न्यू पेज खुलेगा जिसके लेफ्ट साइड आपको फोटो सलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा।
- फोटो सलेक्ट करने के बाद आपको प्रॉम्ट देकर जनरेट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकी कई सारी घिबली फोटो बन जाएंगी।
4. Getimg.ai
यह एक एडवांस AI इमेज जेनरेशन टूल है। Anime, Digital Art, और Fantasy Illustrations जैसी खूबसूरत भी बना सकती हैं। यदि आपको इसमें घिबली इमेज बनानी है तो उसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले गूगल पर Getimg.ai सर्च करें।
- फिर आपको इसे लॉगिन करना है।
- अब AI Image Generator को ओपन करें।
- इसके बाद इमेज सलेक्ट करके प्रॉम्प्ट देकर जनरेट करें।
- आपकी घिबली इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/gemini/X
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों