दिल्ली विश्वविद्यालय से अब छात्र एक साथ दो डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं। यानी की दो कोर्स की पढ़ाई एक ही सेशन में कर सकते हैं। इसका फैसला डीयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 12 जुलाई को लिया गया है। इसके अलावा, डीयू में यूजी लेवल पर अब रूसी भाषा की पढ़ाई भी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुई थी। डीयू में दो कोर्स करने की खबर आते ही स्टूडेंट्स के मन में यह खलबली मच गई कि आखिर यह कैसे संभव है और एक साथ वे कैसे दो-दो कोर्स कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल आ रहे हैं, तो आइए जानते हैं डीयू से कैंडिडेट कैसे एक साथ दो डिग्रियां हासिल कर सकते हैं।
डीयू से एक साथ कैसे कर सकते हैं दो कोर्स?
एकेडमिक काउंसिल की बैठक के दौरान एक साथ दो डिग्रियां प्राप्त करने के प्रावधान को पारित कर दिया गया है। इसके तहत छात्र एक डिग्री विश्वविद्यालय के कॉलेजों और विभागों में नियमित मोड से कर सकते हैं। जबकि दूसरी डिग्री हासिल करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग में ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड को अपना सकते हैं। यानी कि आप डीयू से एक कोर्स अगर ऑफलाइन और रेगुलर माध्यम से कर रहे हैं, तो दूसरा डिस्टेंस लर्निंग के जरिए कोर्स कर सकते हैं।
फिलहाल इस इस प्रावधान को लागू करने के बाद उसके अनुभवों को देखा जाएगा। बाद में, इसके सार्वभौमिकरण पर भी विचार किया जा सकता है। एक साथ दो कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के तौर-तरीकों में कई नियम और शर्तें शामिल होंगी।
इसे भी पढ़ें-अब श्रीमद्भागवत गीता से भी कर सकते हैं मास्टर्स, इग्नू ने लॉन्च किया डिग्री के लिए नया सब्जेक्ट
डीयू ने शुरू किया रूसी भाषा में बीए ऑनर्स की पढ़ाई
अकादमिक परिषद की बैठक की बैठक में यूजीसीएफ 2022 के आधार पर कला संकाय के स्लेवोनिक और फिनो-उग्रियन अध्ययन विभाग के तहत बीए (ऑनर्स) में रूसी प्रोग्राम को भी मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इससे पहले डीयू से रूसी भाषा में पीजी लेवल की पढ़ाई होती थी। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोग्राम को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-अब हिंदी में भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानिए इस IIT कॉलेज में कैसे मिलेगा एडमिशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों