अलग-अलग राज्यों के बोर्ड धीरे-धीरे 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर रहे हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि 10वीं के बाद आपको कौन से सब्जेक्ट सेलेक्ट करने चाहिए तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप किस प्रकार से 11वीं के लिए स्ट्रीम चुन सकती हैं।
वैसे तो आजकल कई सारे ऑप्शन होते हैं लेकिन साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स में से आपको यह समझना होगा कि किस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाएं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे सब्जेक्ट सेलेक्ट कर सकती हैं।
1)स्ट्रेंथ पर दें ध्यान
आपको अपनी स्ट्रेंथ पर ध्यान देना होगा और उस हिसाब से ही अपने सब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करना चाहिए। आपको अपना इंटरेस्ट भी देखना चाहिए ताकि जब भी आप वो सबी सब्जेक्ट पढ़ें तो आपको पढ़ाई करना अच्छा लगे और पढ़ते समय आपकी रूचि भी हो। आपकी रुचि किस विषय में है और आप भविष्य में क्या बनना चाहते हैं इस बात को ध्यान में रखकर ही 11वीं के लिए स्ट्रीम सेलेक्ट करें।
2)करियर की संभावनाएं
आपको यह भी देखना चाहिए कि जो भी आप सब्जेक्ट सेलेक्ट कर रही हैं उसके बाद आप उन सब्जेक्ट्स की मदद से भविष्य में बेहतर करियर बना पाएं।(10वीं के बाद ये कोर्स दिला सकते हैं नौकरी) इसके अलावा आपको दोस्तों और परिवार के दबाव या देखा-देखी में साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी एक्सपर्ट्स से करियर गाइडेंस प्राप्त कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फाइन आर्ट्स में अपनी क्रिएटिविटी से बनाएं सफल करियर
3)टीचर और सीनियर से मदद लें
बोर्ड एग्जाम के बाद स्ट्रीम को सेलेक्ट करने से पहले अगर आप बहुत अधिक कन्फ्यूज हैं तो आपको अपने टीचर और सीनियर से बात करनी चाहिए। इससे आपको उनकी राय भी पता चलेगी और आपके लिए क्या बेहतर है वह भी आप समझ पाएंगी। (पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, अपने बच्चों को नवाब बनाएं देखें ये एनसीईआरटी बुक्स)यह जानना बेहद जरूरी है कि आप किसी विशेष विषय को पढ़ने के लिए उत्साहित हैं या नहीं। आपको केवल उन्हीं विषयों को पढ़ने के लिए चुनना चाहिए, जिन्हें आप पसंद करते हों। इसके साथ उस विषय के बारे में जानने के लिए और ज्यादा उत्सुक रहते हों। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम अलावा अगर आप कोई स्ट्रीम पढ़ना चाहती हैं तो उसके बारे में रिसर्च जरूर करें और आगे आप उन सब्जेक्ट्स से कैसे बेहतर करियर बना सकती हैं यह भी पता करें।
इसे जरूर पढ़ें- 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद करना चाहती हैं कमाई, तो ये 3 ऑप्शन्स हैं बेस्ट
इस प्रकार से आप 11वीं के लिए सब्जेक्ट्स सेलेक्ट कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों