herzindagi
ways to earn money after th board exams

12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद करना चाहती हैं कमाई, तो ये 3 ऑप्शन्स हैं बेस्ट

अगर आप 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद कोई पार्ट टाइम जॉब ऑप्शन ढूंढ रही हैं तो इन ऑप्शन्स में ट्राई कर सकती हैं और अच्छी कमाई भी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-17, 09:04 IST

बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद कई स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अपना कोर्स चुनते हैं और फिर कॉलेज शुरू होने का इंतजार करते हैं। लेकिन अगर आप यह चाहती हैं कि 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद कोई पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाएं तो हम आपको बताएंगे कि वह कौन-कौन से करियर ऑप्शन्स हैं जिसमें आप अच्छी कमाई कर सकती हैं।

1)कंटेंट राइटिंग

content writing job for women

लेखन एक कला है और यह कला किसी भी भाषा में क्यों न हो विचारों को स्पष्ट रूप से सामने रखती है। अगर आपकी पढ़ने-लिखने में रुचि है तो कंटेंट राइटिंग का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आप कंटेंट राइटर के तौर पर ब्लॉग लिखकर पैसे कमा सकती हैं।

इसके अलावा आप सोशल मीडिया साइट/ ई-कॉमर्स साइट/ कॉलेज वेबसाइट आदि के लिए कंटेंट तैयार कर सकती हैं। इस फिल्ड में राइटिंग स्किल्स आपकी जितनी बेहतर होगी आपको उतने अच्छे पैसे मिलेंगे। इस काम को करने से आपकी रिसर्च स्किल्स भी बेहतर होती जाएंगी। यह काम आप आसानी से घर पर ही कर सकती हैं।

आपको बता दें कि डिजिटल मीडिया और टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ते ग्राफ के साथ साथ एक राइटर की मांग भी बढ़ती जा रही है। यह एक क्रिएटिव फील्ड भी है जिसके कारण आप अपनी रूचि को भी एक्सप्लोर कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें- फर्स्ट जॉब ज्वॉइन करने से पहले इन बातों पर भी करें जरा गौर

2)डेटा एंट्री ऑपरेटर

हर कंपनी को डेटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत होती है। अगर आपकी टाइपिंग स्किल्स अच्छी हैं और स्प्रेडशीट, वर्ड प्रोसेसिंग, डेटाबेस सॉफ्टवेयर आदि की बेसिक नॉलेज है तो इस फील्ड में करियर बना सकती हैं तो इस फील्ड में आप घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा सकती हैं।(मेल को नहीं फीमेल वर्कर्स को दे रही हैं ये कंपनियां नौकरी)कई कंपनी डेटा एंट्री ऑपरेटर को 15 से 20 हजार रुपये भी देती हैं। इस फील्ड में आपकी कमाई आपकी टाइपिंग स्पीड और डाटा एंट्री कार्य के प्रकार पर ही निर्भर करती है।

इसे भी पढ़ें-इन सेक्टर में नौकरियां महिलाओं के लिए मानी जाती हैं बेस्ट

3)ट्यूशन पढ़ाएं

अगर आपकी कई विषयों में गहरी जानकारी है तो आप इस नॉलेज का इस्तेमाल दूसरे बच्चों को पढ़ाने के लिए कर सकती हैं और पैसे भी कमा सकती हैं। ज्यादातर पैरेंट्स बच्चों के लिए फर्स्ट क्लास से ही ट्यूटर ढूंढने लगते हैं इसलिए आप 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकती हैं।

इन सभी पार्ट टाइम जॉब ऑप्शन की मदद से आप अच्छी कमाई कर सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।