आजकल, जब हर कोई सुरक्षा और डेटा चोरी से बचने के लिए iPhone का इस्तेमाल करने पर जोर दे रहे हैं, तो बाजार में मानों नकली iPhone की बाढ़ आ गई है। ऐसे में अगर आपने भी ऑनलाइन या दुकान से iPhone लिया है, तो आप बड़ी आसानी से असली और नकली iPhone का पहचान कर सकते हैं।
iPhone खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
- iPhone लेते वक्त फोन की सेटिंग में जा कर जनरल पर क्लिक करें।
- यहां से फोन का सीरियल नंबर कॉपी करें।
- फिर एप्पल के चेक कवरेज पर जा कर सिरियल नंबर को पेस्ट कर दें।
- इंटरनेट पर जा कर इस iPhone की आधिकारिकवेबसाइट पर चेक करें।
- कैप्चर कोड दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर लें।
- ऐसा करते है आपको फोन से जुड़ी सारी डिटेल दिखाई देने लगेंगी।
- अगर सर्चिंग के दौरान एरर आता है, तो उस फोन को न लें। यह नकली होने का पहचान हो सकता है।
- इसके साथ आप अबाउट में जा कर मॉडल की जानकारी पा सकते हैं।

iPhone के मॉडल नंबर में M, N, और F का मतलब है
- M: फोन नया खरीदा गया है
- N: फोन Apple ने अपडेट किया गया है
- F: फोन किसी वाहक या थर्ड पार्टी वेंडर ने अपडेट किया है
आप अपने फोन का मॉडल नंबर सेटिंग ऐप में जाकर देख सकते हैं
- सेटिंग ऐप खोलें
- जनरल पर टैप करें
- इसके बारे में टैप करें
- 'मॉडल' ढूंढें
इसके अलावा, iPhone के मॉडल नंबर में P का मतलब है कि फोन व्यक्तिगत किया गया है। जब ये फोन खरीदे गए थे तो इन पर नक्काशी करके उन्हें Personalized किया गया था। इसके साथ- साथ iPhone खरीदने से पहले बैटरी हेल्थ को भी चेक कर लेनी चाहिए। 90 फीसदी से ज्यादा ऊपर वाले फोन को ही खरीदें।
आप इन तरीकों से भी पता कर सकते हैं कि आपका iPhone असली है या नकली
IMEI नंबर चेक करें
हर iPhone का एक 15-17 अंकों का यूनिक IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर होता है। यह नंबर सेटिंग में जाकर जनरल, अबाउट में जाकर देखा जा सकता है। अगर यहां IMEI नंबर नहीं है, तो संभव है कि आपका iPhone नकली हो।
पैकेजिंग देखें
असली iPhone एक सीलबंद बॉक्स में आते हैं, जिस पर एक स्पष्ट प्लास्टिक कवर होता है। पैकेजिंग में Apple लोगो, मॉडल नंबर और दूसरी पहचान की जानकारी भी होनी चाहिए।
कैमरा सेटअप देखें
अगर आपका iPhone टॉप मॉडल का है और इसमें कई कैमरे हैं, लेकिन ज्यादातर काम नहीं करते, तो संभव है कि यह नकली हो। ऐसे में, नकली कैमरे लगा दिए जाते हैं, जिन्हें गौर से देखकर पहचाना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: ऐसे करें असली और नकली नोट की पहचान
ऑपरेटिंग सिस्टम देखें
सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर टैब पर जाएं। iOS-संचालित iPhone में सफारी, हेल्थ, iMovie जैसे कई नेटिव ऐप्स दिखेंगे। सफारी, Google की तरह एक सर्च इंजन है, जो सिर्फ iPhone में होता है।
ऐप्स देखें
सभी iPhone में ऐप स्टोर, सेटिंग्स, कंपास, और सफ़ारी जैसे कुछ ऐप इंस्टॉल होते हैं। अगर आप अपने iPhone पर प्लेट स्टोर ऐप देखते हैं, तो यह मान लीजिए कि यह एक Android डिवाइस है, जिसे iPhone जैसा दिखने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
फिनिशिंग और बिल्ड क्वालिटी देखें
आम तौर पर, नकली प्रोडक्ट की फिनिशिंग और बिल्ड क्वालिटी खराब होती है। इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों