ऐसे करें असली और नकली नोट की पहचान

अगर आपके पास नकली नोट आ जाए तो आप बहुत आसानी से उसकी पहचान कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह पता कर सकती हैं कि नोट असली है या नकली है। 

 
tips to identify real and fake indian currency note in hindi

सरकार ने कुछ सालों पहले ही फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए पुराने बड़े नोटों की जगह नए नोट लाने का फैसला किया था, लेकिन इसके बावजूद भी अभी भी लोग फेक करेंसी का लेनदेन करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह पता कर सकती हैं कि नोट असली है या नकली है।

1)ऐसे करें पता 2000 का नोट असली है या नकली

how to identify real and fake indian currency note

आपको बता दें कि 2000 के नोट का बेस कलर मैजेंटा है और इसका साइज 66 मिमी गुणा 166 मिमी है। इसके अलावा अगर आप नोट को लाइट के सामने रखेंगी तो आपको उसमें आपको 2000 लिखा दिखाई देगा और सेंटर में महात्मा गांधी की फोटो भी दिखेगी। 2000 के नोट पर महात्मा गांधी और पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर बनी हुई होती है। साथ ही पांच छोटे अक्षरों में आरबीआई और 2000 लिखा होता है। इसके अलावा अगर नोट असली होगी तो उसे हल्का मोड़ने पर नोट की थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है।

2)ऐसे पता करें 500 का नोट असली है या नकली

आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 500 रुपये का नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी होता है। इस नोट पर मध्य में महात्मा गांधी जी की फोटो होती है और पीछे लाल किले को दर्शाया गया है। नोट असली है या नकली यह पहचानने के लिए अगर आप लाइट के सामने इस नोट को रखेंगी, तो इसमें आपको कुछ जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा। (अगर आपके पास हैं फटे हुए नोट तो इस तरह से मिलेगी उनकी पूरी कीमत)इसके अलावा भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है और पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो राइट तरफ हो गया है।

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: बन जाइए अपने घर की लक्ष्मी, अपनाएं पैसों के मैनेजमेंट के ये तरीके

3)ऐसे पता करें 100 का नोट असली है या नकली

आपको बता दें कि 100 की नोट असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा होता है और नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो होती है। इसके साथ ही 100 रुपये के असली नोट पर आरबीआई, भारत, इंडिया और सौ अन्य अक्षर भी प्रिंट होते हैं।

इन तरीकों से आप पता कर सकती हैं नोट असली है या नकली। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP