पिछले कुछ सालों में भारत में आईफोन यूजर्स की तादाद में तेजी से इजाफा हुआ है। पहले लग्जरी माना जाने वाला आईफोन अब हर दूसरे हाथ में दिखाई देता है। अगर आप भी आईफोन का इस्तेमाल करती हैं, तो अच्छे से जानती होंगी कि एप्पल ने अब फोन के साथ एडाप्टर देना बंद कर दिया है। ऐसे में फोन खरीदने के बाद हमें अलग से एडाप्टर लेना पड़ता है।
आईफोन की तरह ही, उसका चार्जर भी खूब महंगा आता है। एक आईफोन चार्जर की कीमत में एक बेसिक फीचर्स वाला एंड्रॉयड फोन लिया जा सकता है, यही वजह है कि हर कोई अपने iPhone के चार्जर को संभाल कर रखता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं बढ़ती आईफोन और उसके चार्जर की डिमांड के बीच बाजार में नकली iPhone चार्जर भी मिलते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी आईफोन का चार्जर खरीदने जाएं, तो असली और नकली में आसानी से फर्क कर पाएं।
इसे भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं है आपका iPhone? ऐसे पता करें कि जो एप्पल फोन आप यूज कर रही हैं वह असली है या नहीं?
यूजर्स और कस्टमर को धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने BIS CARE नाम का एक ऐप लॉन्च किया है, जो आईएसआई-मार्क्ड और हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट की प्योरिटी और ऑथेंसिटी चेक करने का मौका देता है। इतना ही नहीं, यह ऐप नकली और गलत प्रोडक्ट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी देता है।
इसे भी पढ़ें: जिन कामों के लिए आप घंटों करते हैं खराब, वो तुरंत में निपटा देता है आपका आईफोन
आपका आईफोन का चार्जर असली है या नकली, यह आप BIS CARE ऐप से भी पता कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में इस एप को इंस्टॉल करें। फिर अपने चार्जर पर लिखे R-नंबर को टाइप करें।
R-नंबर टाइप करने के तुरंत बाद ही स्क्रीन पर आपके चार्जर की डिटेल्स आ जाएगी और जान जाएंगी कि यह असली है या नकली।
आईफोन के चार्जर के असली या नकली होने की पहचान कैसे की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।