नए शहर में ले रही हैं घर? यहां जानें कैसे करा सकती हैं Aadhaar Card पर एड्रेस चेंज

How To Change Address On Aadhar card: क्या आप अपने आधार में अपना पता अपडेट करना चाहती हैं? अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि अगर आप नए शहर में घर ले रही हैं, तो कैसे एड्रेस चेंज कर सकती हैं।
What proof is required for address change in Aadhaar

Aadhaar Card Address Change Process: वर्तमान समय में आधार कार्ड हमारे दस्तावेज फाइल का ऐसा अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे बैंक खाता खोलना हो, गैस कनेक्शन लेना हो या कोई सरकारी योजना, हर सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड का न केवल होना बल्कि इसमें सभी जानकारियों का करेक्ट होना बहुत जरूरी है। आज के समय लोग नौकरी के चक्कर में एक शहर से दूसरे शहर में रहने के लिए जाते हैं। लंबे समय से एक ही जगह पर रहने के प्लान के कारण अधिकतर लोग वहां पर अपना नया घर खरीद लेते हैं। अब ऐसे में अगर आप किसी नए शहर में परमानेंट शिफ्ट होने की सोच रही हैं,तो आधार कार्ड का अप-टू-डेट होना बहुत जरूरी है। लेकिन, अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि इसके लिए काफी ताम-झाम करना पड़ेगा। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप कुछ दस्तावेज की मदद से एड्रेस चेंज करवा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आधार कार्ड में कैसे बदला सकती हैं निवास स्थान-

कैसे चेंज करें आधार पर एड्रेस (How To Change Aadhaar Card Address)

Aadhaar Card Address Change

अगर आप किसी नई जगह पर अपनी प्रॉपर्टी ले रहे हैं, तो आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आपको बिजली बिल और रेंट एग्रीमेंट जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। ध्यान दें कि बायोमेट्रिक अपडेट, जैसे कि फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन में बदलाव, के लिए अभी भी आधार केंद्र पर जाना पड़ सकता है और इसके लिए शुल्क देना पड़ता है। अगर आप हाल ही में कहीं और गए हैं या आपको अपने आधार में गलतियां ठीक करवाने की जरूरत है, तो यहां ऑनलाइन अपडेट करने के प्रोसेस के बारे में बताया है-

  • आधार स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग करें।
  • लॉग इन करने के बाद, अपने आधार प्रोफाइल पर दिखाए गए डेमोग्राफिक डिटेल्स की समीक्षा करें। अगर आपका पता या अन्य जानकारी पुरानी है, तो अपडेट के लिए आगे बढ़ें।
  • वैध पते के प्रमाण (यानी जहां पर आप रह रही हैं या जहां का एड्रेस अपडेट करवाना है) दस्तावेज की स्कैन की गई प्रति JPEG, PNG, या PDF प्रारूप में अपलोड करें। डॉक्यूमेंट 2 MB से बड़ा नहीं होना चाहिए।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद, अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें। आपको अपने अपडेट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक सेवा अनुरोध संख्या (SRN) प्राप्त होगी।

आधार कार्ड पर गलत डिटेल्स होने पर क्या नुकसान हो सकते हैं?

adhaar Card Update

  • बेमेल पते या पुरानी जानकारी वित्तीय लेनदेन के दौरान, हवाई अड्डों पर या सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते समय समस्या पैदा कर सकती है।
  • बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन एरर का कारण बन सकता है, जिससे कारण आप आधार कार्ड का जिस काम के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, वह मुश्किल हो सकता है।
  • नियमित अपडेट से आपका डेटा सेफ रहता है। साथ ही, सरकार को सुरक्षित डेटाबेस बनाए रखने में भी मदद मिलती है, जिससे आधार के दुरुपयोग या धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें-क्या आधार कार्ड हो जाता है एक्सपायर? जानें कितने साल की होती है इसकी वैलिडिटी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP