herzindagi
Does Aadhaar Card Expire

क्या आधार कार्ड हो जाता है एक्सपायर? जानें कितने साल की होती है इसकी वैलिडिटी

पासपोर्ट की तरह, क्या आधार कार्ड भी एक्सपायर हो सकता है? यह सवाल किसी के भी मन में आ सकता है। लेकिन, क्या ऐसा सच में होता है और अगर होता है तो आधार कार्ड की वैलिडिटी कितने साल की होती है। आइए, इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 17:02 IST

वोटर आईडी, पासपोर्ट या पैन कार्ड की तरह ही आधार कार्ड भी एक सरकारी डॉक्यूमेंट है। हालांकि, आधार कार्ड नागरिकता पहचान पत्र नहीं है, लेकिन यह देश के हर नागरिक के लिए जरूरी है। बिना आधार कार्ड के बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल की सिम तक लेना मुश्किल है। यहां आज हम आधार कार्ड का महत्व या उसके फायदों के बारे में नहीं, बल्कि ऐसे सवाल के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अक्सर लोगों के मन में उठता है वह है कि क्या आधार कार्ड एक्सपायर हो सकता है? क्या 5, 10 या 15 साल के बाद आधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म हो जाती है? अगर इस तरह के सवाल आपके मन में भी उठते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

क्या आधार कार्ड होता है एक्सपायर?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने साफ कर दिया है कि आधार कार्ड एक्सपायर नहीं होता है। एक बार इश्यू होने के बाद यह लाइफटाइम के लिए मान्य हो जाता है। साथ ही इसे समय-समय पर अपडेट कराने की जरूरत भी नहीं है। हालांकि, बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी होता है। वहीं, अगर आपकी तस्वीर बहुत ज्यादा पुरानी हो गई है या फिर आपका एड्रेस आदि बदल गया है, तब आप आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।

क्या आधार कार्ड हो सकता है इनवैलिड?

does aadhar card becomes invalid

अगर किसी व्यस्क यानी एडल्ट व्यक्ति का आधार कार्ड बनता है, तो वह इनवैलिड नहीं हो सकता है। वहीं, अगर किसी बच्चे का पांच साल की उम्र के बाद आधार कार्ड अपडेट न कराया जाए तो वह अमान्य यानी इनवैलिड हो सकता है। ऐसे में अगर बच्चे का आधार कार्ड है तो उसे 5 साल की उम्र के बाद अपडेट करवा लेना चाहिए। वहीं, 5 साल की उम्र के बाद 15 साल की उम्र के बाद भी आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ बच्चे के फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और चेहरा बदल जाता है ऐसे में आधार कार्ड पर सही जानकारी का होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड में यह 1 चीज अपडेट करवाना होता है सबसे ज्यादा जरूरी, वरना बीच में ही अटक सकते हैं कई काम

क्या बिना अपडेट के भी वैलिड रहता है आधार कार्ड?

फोटो खराब न होने और एड्रेस आदि नहीं बदलने की स्थिति में अगर आप आधार कार्ड अपडेट न कराएं तो भी यह वैलिड रहता है। हालांकि, अगर आप समय-समय पर फोटो और बायोमेट्रिक अपडेट करवा लेते हैं तो भविष्य में होने वाली किसी भी समस्या से बचा जा सकता है।

बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराना बिल्कुल मुफ्त हैं। वहीं, अगर व्यस्क व्यक्ति अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, एड्रेस या अन्य डिटेल्स अपडेट कराना है तो उसे थोड़ा शुल्क देना पड़ सकता है।

कैसे चेक करें अपने आधार कार्ड की मान्यता और प्रमाणिकता?

how to check aadhar card validity

आधार कार्ड की मान्यता और प्रामाणिकता चेक करने के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट खोजें। वेबसाइट के होमपेज पर जाकर अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा भरें और वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें। 

इसे भी पढ़ें: मौत के बाद आधार कार्ड का क्या होता है...जान लीजिए ये जरूरी बात?

क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके आधार कार्ड की डिटेल्स सामने आ जाएंगी। वहीं, अगर डिटेल्स नहीं आती हैं या फिर स्क्रीन पर यह नंबर मान्य नहीं है का मैसेज दिखाई देता है तो हो सकता है कि आपका आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो गया हो या कोई अन्य तकनीकी कारण से उसकी डिटेल्स न दिखाई दें। ऐसी स्थिति में आप आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे देखें?
मोबाइल पर आधार कार्ड देखने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप की मदद ली जा सकती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।