iPhone खरीदने के लिए आपको कितनी प्लानिंग करनी पड़ती है? ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें आईफोन की जरूरत तो नहीं होती है, लेकिन उसकी इच्छा तो बहुतों को है। यकीनन आईफोन जैसा डिवाइस एक अलग ही ग्लैमर दिखाता है और इसका क्रेज पूरी दुनिया में कैसा है वो तो आपको पता ही है। लोग घंटों लाइन में लगकर नए आईफोन को खरीदने की प्लानिंग करते हैं। कई तो ऐसे भी हैं जो कर्ज लेकर आईफोन खरीदते हैं।
अगर आईफोन के डिस्काउंट प्राइस की बात करें तो आपको इस वक्त सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑनलाइन ही मिल सकता है, लेकिन वहां भी आईफोन 13 प्रो लेने के लिए 1 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।
आईफोन को खरीदना काफी सुविधाजनक और एक स्टेटस सिंबल हो सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ट्रिक्स ऐसी भी हैं जिनकी मदद से आप आईफोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। जी हां, हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं कुछ ऐसे हैक्स आजमाए जा सकते हैं जो आपके काम को थोड़ा हल्का कर देंगे।
इसे जरूर पढ़ें- iphone की बैटरी हेल्थ मालूम करने के टिप्स
1. नया मॉडल लॉन्च होने का करें इंतज़ार
हमेशा नया आईफोन लॉन्च होने का इंतज़ार करें। इसका कारण ये है कि नया आईफोन लॉन्च होते ही पिछले साल वाले मॉडल पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। नया आईफोन और पिछले साल वाले आईफोन के फीचर्स में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है और ऐसे में आपको बढ़िया डिस्काउंट मिल सकता है। भारत में आईफोन बहुत महंगे होते हैं और इसलिए आपको नया फोन खरीदने के लिए सही समय का इंतज़ार करना ही चाहिए जिससे फायदा ज्यादा मिल सके।
2. सेल का इंतज़ार करें
नया मॉडल लॉन्च सितंबर में होता है और उसके बाद दिवाली पर आती है बेहतरीन सेल। ये वो समय है जब आईफोन्स पर साल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलता है और ऐसे में अगर आपको फोन खरीदने का मन है तो ये समय सबसे बेस्ट हो सकता है जब आप कम दाम में पुराना या नया मॉडल खरीद सकते हैं।
3. अपने क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का रखें ध्यान
अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट्स की बात करें तो कई साइट्स क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स को लेकर ऑफर निकालती हैं। उदाहरण के तौर पर किसी एक बैंक के कार्ड पर वो आपको ज्यादा डिस्काउंट दे देंगी। ऐसे में अगर आपके पास वो कार्ड ना भी हो तो किसी दोस्त की मदद ली जा सकती है। अधिकतर ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर डिस्काउंट दिया जाता है।
4. एक्सचेंज ऑफर का फायदा लें
एप्पल का खुद का बहुत ही अच्छा एक्सचेंज ऑफर चलता है। आप पुराने फोन के बदले हैवी डिस्काउंट के साथ नया फोन ले सकते हैं। शर्त ये है कि आप एप्पल के लॉयल कस्टमर प्रोग्राम का हिस्सा होने चाहिए और पुराना फोन भी एप्पल का ही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आप कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं जो फोन एक्सचेंज प्रोग्राम चलाती हैं।(पुराना फोन किसी को देने से पहले जान लें ये बातें)
इसे जरूर पढ़ें- आईफोन से वीडियोज और फोटोज कॉम्प्रेस करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स
5. रिन्यू फोन खरीदें
ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आप एप्पल कंपनी के रीफर्बिश्ड (refurbished) फोन्स भी ले सकते हैं। ये ऐसे फोन्स होते हैं जो क्वालिटी चेक क्लियर नहीं कर पाते और फिर उनके फॉल्टी पार्ट को दोबारा चेंज किया जाता है। ऐसे फोन्स काफी कम दाम में कंपनी द्वारा ही बेचे दाके हैं और आप ऐसे फोन्स को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ये बिल्कुल नए ही होते हैं जिन्हें पहले कभी यूज नहीं किया गया होता। कई बार ऐसे फोन्स आधे दाम में भी बेच दिए जाते हैं।
तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप एप्पल के फोन्स आधे दामों में भी खरीद सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों