herzindagi
how to compress images and videos to your iphone

आईफोन से वीडियोज और फोटोज कॉम्प्रेस करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से आईफोन से वीडियोज और फोटोज को कॉम्प्रेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-22, 18:12 IST

वीडियो एडिट करने या बनाने के लिए आईफोन को बेस्ट फ़ोन माना जाता है। आईफोन-13 के बारे में कहा जाता है कि इससे फिल्म को भी रिकॉर्ड किया जाता सकता है। लेकिन जब आईफ़ोन से वीडियो भेजने की बात होती है तो हाई क्वालिटी के चलते आसानी से भेज पाना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार ईमेल से वीडियो को अटैचमेंट करके भेजते हैं लेकिन, साइज़ अधिक होने के चलते नहीं भेज पाते हैं।

ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से वीडियोज और फोटोज को कॉम्प्रेस करने आसानी से किसी अन्य यक्ति को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

वीडियो कॉम्प्रेस करने से पहले ज़रूर जानकारी

tips To Compress Videos On Your Iphone

अगर वीडियो रिकॉर्ड करने जा रहे हैं और उसे किसी अन्य को भेजना है तो आप लो-क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे आपको कॉम्प्रेस करने की ज़रूर नहीं पड़ेगी। अगर आप आईफ़ोन से लो-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले सेटिंग को ओपन करें।
  • सेटिंग में जाने के बाद कैमरा को ओपन करें और रिकॉर्ड पर क्लिक करें।
  • जैसे ही वीडियो पर क्लिक करेंगे आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऑप्शन में आप वीडियो को लो-क्वालिटी में सेट करके आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:आपकी फेसबुक प्रोफाइल कोई नहीं देख पाएगा, ऐसे करें लॉक

आईफ़ोन से वीडियो कॉम्प्रेस करने का तरीका

How To Compress Videos On Your Iphone

अगर आपने आईफ़ोन में हाई क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है और उसे कॉम्प्रेस करना चाहते हैं तो 'वीडियो कॉम्प्रेस ऐप' की मदद से कॉम्प्रेस कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में वीडियो कॉम्प्रेस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।

  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें।
  • जैसे ही ऐप को ओपन करेंगे कैमरा रोल परमिशन मागेंगी। इसके लिए आपको परमिशन देना होगा।
  • जैसे ही आप परमिशन देंगे आपके सामने मोबाइल में मौजूद सभी वीडियो दिखाई देंगे लगेंगे।
  • अब जिस वीडियो को आप कॉम्प्रेस करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।(आपका फ़ोन कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है?)
  • वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद आपको सामने एमबी कॉम्प्रेस करने और पीपी कॉम्प्रेस करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • एमबी और पीपी कॉम्प्रेस को सेलेक्ट करने के बाद आप जरूरत के हिसाब से कॉम्प्रेस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिन में 30 मिनट बंद कर दें अपना स्मार्टफोन हो सकते हैं ये फायदे

आईफ़ोन से फोटो कॉम्प्रेस करने का तरीका

How To Compress photo On Your Iphone

आईफोन से फोटोज को कॉम्प्रेस करना बेहद आसान है। इसके लिए आप अपने मोबाइल से ही कट करके फोटो की साइज़ को कम कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बिना कट किए फोटो को कॉम्प्रेस करना चाहते हैं तो आप 'वीडियो कॉम्प्रेस ऐप' की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए भी आप वीडियो कॉम्प्रेस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
  • जब आप ऐप ओपन करेंगे तो कैमरा रोल आपसे वीडियोज और फोटोज परमिशन मागेंगी। इसके लिए आपको परमिशन देना होगा।
  • जिस फोटो को आप कॉम्प्रेस करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट।(घर पर बना सकते पासपोर्ट साइज फोटो)
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद वीडियो कॉम्प्रेस ऐप आपसे साइज़ के बारे में पूछेगा जिसे डालकर आप फोटो को कॉम्प्रेस कर सकते हैं।
  • इससे फोटो को कट भी नहीं करना पड़ेगा और साइज़ भी कम हो जाएंगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@cdn,i.ytimg)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।