सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के 2424 पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आइए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं। अपरेंटिस पद पर उम्मीदवारों की भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी। भर्तियां सेंट्रल रेलवे के अलग-अलग डिविजनों, कैटेगरी और क्लस्टर के लिए हैं।
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती में अलग-अलग ट्रेडों के लिए पद शामिल हैं जैसे कि, फीटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मैकेनिक (डीजल) और अन्य।
अपरेंटिस पद के लिए क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
अपरेंटिस पदों के लिए 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। हालांकि, यह प्रतिशत अलग-अलग पदों के लिए डिफरेंट हो सकता है। इसके अलावा, आपको नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) से संबंधित उस ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट यानी ITI पास होना चाहिए, जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
अपरेंटिस पद के लिए क्या होनी चाहिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होती है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी, यानी अधिकतम आयु सीमा 29 साल होगी। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी, यानी अधिकतम आयु सीमा 27 साल होगी।
इसे भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 10वीं पास कैंडिडेट को किन-किन विभागों में मिल सकती है सरकारी नौकरी? यहां देखें लिस्ट
आवेदन करने की जरूरी तारीख
- आवेदन शुरू होने की तारीख 16 जुलाई 2024 है।
- आवेदन भरने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2024 है।
सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस 2024 भर्ती के लिए कितना है फॉर्म फीस
- जनरल, ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये फीस है।
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।
- फीस का भुगतान आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Career Option: 10वीं पास करने के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्स, बना सकते हैं बेहतर करियर
कैसे करें आवेदन
आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको रेलवे भर्ती सेल, सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले, आपको अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन करते समय आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- 10वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू होता है)
- एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट
- अपरेंटिस पद के लिए क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) और आईटीआई (Industrial Training Institute) में प्राप्त प्रतिशत अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाएगी। मैट्रिकुलेशन और आईटीआई में प्राप्त अंकों का औसत निकालकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसमें दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का समान महत्व होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों