रेलवे में इन पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप रेलवे में जॉब करना चाहती हैं तो आप ईस्टर्न रेलवे द्वारा निकाली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इसमें कुल 3115 पदों पर भर्तियां होंगी। चलिए जानते हैं कि आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं।

eastern railway apprentice recruitment  website

ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 में कुल 3115 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अगर आपका भी सपना है कि आप रेलवे में जॉब करें तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर 2023 है। चलिए जानते हैं कि इसमें आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं।

कौन कर सकता है इन पदों के लिए अप्लाई?

apply for eastern railway apprentice recruitment

अप्लाई करने के लिए आपको ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (अप्लाई करने के लिए आपको यहां क्लिक करना होगा) इसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है और एससी ,एसटी , पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकती हैं। इसमें अभ्यर्थियों का चयन सीधे मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

इसमें फिटर, मैकेनिक, कारपेंटर, वेल्डर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तक होनी चाहिए। इसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है और संबंधित विषय में ITI भी कंप्लीट होना जरूरी है। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस , एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

इसे भी पढ़ें:सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम, जरूर मिलेगी सफलता

कैसे करें अप्लाई?

सबसे आप पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और भर्ती लिंक पर क्लिक करें। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें आप अपना पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी ऐर इससे आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा।

फिर आपको फॉर्म फील करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। फिर सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और अपलोड करने के बाद फीस सबमिट करनी होगी। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर करवा लें।इसे भी पढ़ें-अगर आप भी हैं 12वीं पास तो करें ये सरकारी नौकरी

इस तरह से आप ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP