BPSC Head Teacher Exam 2024: बिहार हेड टीचर की निकली बंपर भर्ती, अप्लाई करने के साथ जानें कब होगा एग्जाम

BPSC Head Teacher Exam 2024 बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से प्राइमरी स्कूल हेड टीचर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं।

How to apply bpsc bihar head teacher  and know the Details ()

(BPSC Head Teacher Exam 2024) बिहार में हेड टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से प्राइमरी स्कूल हेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए तारीख घोषित कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

प्राइमरी स्कूल हेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 जून 2024 को होना था, लेकिन अब ये परीक्षा 28 और 29 जून को होना है।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से निकली वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए अब परीक्षा इसी महीने आयोजित होनी है। उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी एग्जाम शेड्यूल इस तरह करें चेक (BPSC Head Teacher Exam Schedule)

teacher
  • एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिंक पर जाएं।
  • उसके बाद अगले पेज पर Date of Commencement of Head Teacher in Primary Schools (written) Competitive Examination के लिंक पर क्लिक करें।
  • एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा। कैंडिडेट्स एग्जाम शेड्यूल चेक करें और फिर उसका प्रिंट लेकर रख लें।

इसे जरूर पढ़ें - BSF Recruitment 2024: बीएसएफ-एसएसबी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

बिहार हेड टीचर का एग्जाम पैटर्न कैसे होगा? (Bihar Head Teacher Exam Pattern)

Screenshot     compressed

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा पैटर्न की बात की जाए, तो इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। हर पश्न एक अंक के लिए होगा। इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और डिप्लोमा ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन से हर परीक्षा में 75 प्रश्न होंगे। इसके अलावा परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य अध्ययन विज्ञान, करंट अफेयर्स, भारतीय राजनीति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, मानसिक योग्यता परीक्षण, इतिहास और गणित विषय शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Best College in Patna after 12th: क्या आप भी 12वीं के बाद बनाना चाहते है अच्छा करियर, तो पटना के इन टॉप 10 कॉलेज में करें पढ़ाई

उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाने की है जरूरत ( 40 percent marks is required)

bpsc teacher

क्वालीफाइंग मार्क्स कैटेगरी के हिसाब से ये अलग-अलग होते हैं। सामान्य उम्मीदवारों तो 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।वहीं एससी और एसटी को 34 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 के जरिए हेड मास्टर के कुल 6061 और हेड टीचर के 40 हजार 247 पदों को भरा जाना है। ये भर्तियां शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में से ही होनी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Official website

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP