BSF Recruitment 2024: बीएसएफ-एसएसबी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

BSF Head Constable Ministerial ASI Vacancy 2024: सीमा सुरक्षा बल ने सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

bsf hcm new vacancy

BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(स्टेनोग्राफर/ कंबाइंड स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 1526 रिक्त पदों के लिए भर्ती जारी की गई है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से उम्मीदवार इन पदों पर एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए बीएसएप की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर निकली है वैकेंसी? (BSF Head Constable Bharti 2024)

BSF Head Constable Bharti

इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में कुल 1526 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसके अंतर्गत हेड कांस्टेबल, सीएपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी के माध्यम से मिनिस्ट्रियल के अंतर्गत सीआरपीएफ के लिए 283, बीएसएफ के लिए 302, आईटीबीपी में 163, सीआईएसएफ में 496, एसएसबी में 5 और असम राइफल्स में 35 रिक्तियां शामिल हैं। वहीं, एएसआई के अंतर्गत सीआरपीएफ के लिए 21, बीएसएफ के लिए 17, आईटीबीपी में 56, सीआईएसएफ में 146, एसएसबी में 03 सीटें हैं।

पात्रता एवं मापदंड (BSF Head Constable Eligibility 2024)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्टेनोग्राफर पदों के लिए 80 वर्ड पर मिनट के स्पीड से स्टेनोग्राफी स्किल होना जरूरी है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। पात्रता और मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए आप बीएसएफ नोटिफिकेशन 2024 पर क्लिक करके पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-RCFL MT Recruitment 2024: राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में निकली भर्ती, उम्र, योग्यता और फीस के साथ जानें कैसे करें अप्लाई?

कैसे करें अप्लाई? (BSF Head Constable 2024 Application Process)

Jobs News in Hindi

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • संबंधित आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां आपसे आपकी पर्सनल डिटेल जैसे कैंडिडेट का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी मांगी जाएगी, इसे भर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद, सभी विवरण जमा करके फॉर्म को पूरा करें।
  • अंत में, फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट निकालकर जरूर रख लें।

इसे भी पढ़ें-CRPF और CISF में क्या है अंतर, जानिए उनके कार्य से लेकर सुविधाओं तक सब कुछ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP