What Is The Grace Period For Renewal Of Driving Licence In India: ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो किसी भी व्यक्ति को कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने की अनुमति देता है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना गैर-कानूनी माना जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपकी एक निर्धारित उम्र होनी चाहिए। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट भी देना पड़ता है।
ड्राइविंग लाइसेंस की एक वैलिडिटी होती है, जिसके बाद वह एक्सपायर हो जाता है। ऐसे इसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए रिन्यू करवाना पड़ता है। वहीं, अगर कोई लाइसेंस रिन्यू करवाए बिना ही उसका इस्तेमाल करता है, तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के कितने दिन बाद तक वैलिड माना जाता है। आइए जानें, ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के कितने दिन बाद तक वैलिड होता है?
यह भी देखें- लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे कर सकती हैं अप्लाई, यहां जानें प्रोसेस
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस अधिकतम 40 साल के लिए जारी होता है। जब ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी खत्म हो जाती है, तो इसे रिन्यू करवाना होता है। अगर वक्त रहते इसे रिन्यू ना करवाया जाए, तो लाइसेंस परमानेंट कैंसिल हो सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस की एक्सपायरी डेट के बाद भी कुछ वक्त दिया जाता है, जिसमें आप लाइसेंस को फिर से रिन्यू करवा सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के एक्सपायर होने के बाद भी 30 दिनों का वक्त उसे फिर से रिन्यू करवाने के लिए दिया जाता है। ऐसे में एक्सपायर होने के 30 दिन बाद तक भी ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसके बाद इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यदि आप डीएल एक्सपायर होने के 30 दिन के अंदर उसे रिन्यू करवाते हैं, तो आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। तय समय के अंदर लाइसेंस रिन्यू करवाने पर 400 रुपये फीस लगती है।
अगर आप तय समय के अंदर अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाते हैं, तो आपको लेट फीस भरनी पड़ सकती है। ड्राइविंग लाइसेंस की एक्सपायरी डेट के बाद ग्रेस पीरियड पार करने के बाद भी आप लाइसेंस को रिन्यू करवा सकते हैं। इसके लिए आपको 1500 रुपये देने होंगे। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद अगर कोई रिन्यू करता है, तो उसका लाइसेंस कैंसिल हो सकता है। कैंसिल होने पर आपको फिर से डीएल बनवाने के लिए पूरा प्रोसेस फॉलो करना होगा।
यह भी देखें- क्या है स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए कैसे पुराने DL को कन्वर्ट करें इसमें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva/Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।