How to complete KYC Zero Balance Account: 28 अगस्त, 2014 को सरकार द्वारा चालू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत धारक अपना बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं। अगर आपने इस स्कीम के अंतर्गत अपना खाता खुलवा रखा है और उसके 10 साल पूरे हो गए हैं, तो केवाईसी कराना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा करने में चूक या भूल जाते हैं, तो आपका खाता बंद किया जा सकता है। चलिए नीचे लेख में जानिए अपने जीरो बैलेंस अकाउंट का केवाईसी कैसे करवाएं-
प्रधानमंत्री जन धन योजना सरकार की एक विशेष योजना है,जिसका मकसद देश के हर नागरिक, खासकर गरीब और ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोला जा सकता है,जिसमें सेविंग्स अकाउंट, पैसे भेजने की सुविधा, बीमा, पेंशन जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- Zero Balance Account: जानें क्या है जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट? ऐसे उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ
जब बैंक अकाउंट से जुड़ा कोई काम करवाना होता है, तो हमारे दिमाग में पहला ख्याल यह आता है कि बैंक के चक्कर लगाने पड़ेंगे, पर आपको बता दें कि आपको जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए बैंक दफ्तर जाने की जरूर नहीं है।
बता दें कि जन धन योजना के तहत खुलवाए गए खातों का केवाईसी प्रोसेस के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाए गए हैं। यहां पर जाकर आप आसानी से केवाईसी अपडेट करा सकते हैं।
कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक की शाखा में या बैंक मित्र से जाकर खाता खुलवा सकता है। खाता खोलने के लिए कोई न्यूनतम राशि जमा नहीं करनी होती है यानी आप जीरो बैलेंस पर भी खाता खुलवा सकते हैं।
इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए किसी न्यूनतम जमा राशि की आवश्यकता नहीं होती है। नीचे जानें फायदे
इसे भी पढ़ें- क्या सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगता है जुर्माना? जानें बैंकों का नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।