बिना इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के इन देशों में इंडियन DL से चला सकते हैं गाड़ी

अगर आपको कहीं भी गाड़ी चलानी है, तो आपके पास उस देश का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी होता है। वहीं, जब आप विदेश में गाड़ी चलाने का सोचते हैं, तो आपके पास इंटनेशनल ड्राइविंग परमिट होना जरूरी होता है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जो भारतीयों को इंडियन DL पर गाड़ी चलाने की मान्यता देते हैं। 
Indian Driving License Valid Countries

किसी नई देश की यात्रा करना काफी रोमांचक अनुभव होता है, जिसका हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है। रोड ट्रिप्स किसी नए देश को देखने, वहां के खूबसूरत रास्तों का आनंद लेने और एक अलग देश में ड्राइविंग का एक्सपीरियंस करने काबेहतरीन तरीका होती हैं। हालांकि, ज्यादातर यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टैक्सी या किराए की गाड़ियों पर निर्भर रहते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कई देशों में भारतीय नागरिक अपने वैध इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं, वो भी बिना इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) के?

हालांकि, हर देश के अपने अलग नियम होते हैं और भारतीय लाइसेंस की वैधता और शर्तें हर जगह अलग-अलग हो सकती हैं। कुछ देशों में इंडियन DL के साथ IDP की जरूरत होती है, जबकि कुछ स्थानों पर केवल वेलिड इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से ही ड्राइविंग की अनुमति मिल जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि दुनिया के किन देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता प्राप्त है और उनसे जुड़े नियम क्या हैं?

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को स्वीकार करने वाले देश

कई देश भारतीयों को उनके पास मौजूदा इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अस्थायी रूप से गाड़ी चलाने की अनुमति देते हैं। हालांकि, यह परमिशन कुछ शर्तों को पूरा करने के साथ आती है।

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)

अमेरिका के कई राज्यों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इंडियन्स 1 साल तक गाड़ी चला सकते हैं। हालांकि, हर राज्य के अपने नियम होते हैं। कुछ राज्यों में केवल इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है, जबकि कुछ राज्यों में इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) भी जरूरी होता है। यात्रा से पहले संबंधित राज्य के मोटर वाहन विभाग (DMV) की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमों की जांच करना आवश्यक है।

यूनाइटेड किंगडम (UK)

Countries Accepting Indian Driving License Without IDP

इस देश में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को 12 महीनों तक मान्यता प्राप्त है, लेकिन यह केवल पर्यटकों और अस्थायी रूप से रहने वाले लोगों के लिए लागू होती है। अगर कोई भारतीय नागरिक एक साल से ज्यादा यूके में रह लेता है, तो उसे ब्रिटिश ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा। अगर आपका DL इंग्लिश में नहीं है, तो आपको आधिकारिक अनुवाद वाला DL लेना पड़ सकता है या अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (IDP) दिखाना पड़ सकता है।

कनाडा

कनाडा में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को कुछ प्रांतों में अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त है। ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा में भारतीय नागरिक 60 से 90 दिनों तक अपने लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं। इसके बाद, आपको स्थानीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन सबमिट करना पड़ सकता है। कई प्रांतों में IDP की सिफारिश की जाती है ताकि लाइसेंस को आसानी से समझा और स्वीकार किया जा सके।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के कई राज्यों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता दी गई है। इन जगहों पर इंडियन्स तीन महीने तक अपने देश के लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं।

वहीं, इस देश के कई राज्यों में लाइसेंस का अंग्रेजी में होना अनिवार्य है, अन्यथा प्रमाणित अनुवाद या IDP की जरूरत पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- क्या है स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए कैसे पुराने DL को कन्वर्ट करें इसमें

जर्मनी

जर्मनी में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने तक मान्य है। इसके बाद, आपको जर्मन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। कई मामलों में जर्मन DL पाने के लिए आपको प्रैक्टिकल ड्राइविंग टेस्ट भी देना पड़ सकता है।

फ्रांस

Indian Driving License Valid Countries1

फ्रांस में भारतीय पर्यटक या अस्थायी आगंतुक अपने ड्राइविंग लाइसेंस का एक साल तक उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, लाइसेंस इंग्लिश में होना चाहिए या उसका आधिकारिक अनुवाद उपलब्ध हो। यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक फ्रांस में रहता है, तो उसे फ्रेंच ड्राइविंग लाइसेंस लेना आवश्यक होता है।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में इंडियन्स अपने वैध इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 12 महीने तक गाड़ी चला सकते हैं। अगर आपका लाइसेंस इंग्लिश में नहीं है तो, आपको IDP (अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट) की जरूरत पड़ सकती है।

सिंगापुर

इंडियन्स सिंगापुर में 12 महीने तक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं। हालांकि, लाइसेंस का अंग्रेजी में होना जरूरी है या उसका आधिकारिक अनुवाद होना चाहिए। एक साल बाद आपको सिंगापुर का स्थानीय DL बनवाना होगा।

दक्षिण अफ्रीका

साउथ अफ्रीका में भारतीय नागरिक 3 महीनों तक इंडियन DL के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं। इसके साथ ही, आपके पास Indian High Commission द्वारा जारी वैधता प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

हॉन्गकॉन्ग

हॉन्गकॉन्ग में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस भारतीय पर्यटकों और आंगतुकों के लिए 12 महीने तक वैध है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP