Digital Safety Tips: आज के डिजिटल दुनिया में छोटा से छोटा काम इंटरनेट के बिना मुश्किल है फिर चाहें वह पेमेंट ट्रांजेक्शन हो या फिर किसी भी चीज की शॉपिंग हर एक चीज लोग ऑनलाइन करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब सब कुछ हमारी एक उंगली पर घूमता है। लेकिन जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, उतनी ही तेजी से साइबर ठगों भी एक्टिव हो चुके हैं। एक छोटी सी गलती वर्तमान में लोगों की पर्सनल जानकारी से लेकर बैंक अकाउंट के सारे पैसे मिनटों में लुट सकती है। ऑनलाइन ठगी के बारे में पता होने के बाद भी हर दिन लाखों लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनते हैं। लेकिन अगर आप कुछ बातों को लेकर सावधानी बरतें तो आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकती हैं।
इस लेख में आज हम आपको कुछ स्मार्ट हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप साइबर अपराधियों से खुद के सेफ रख सकती हैं। चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में -
भूलकर भी न बनाएं सिंपल पासवर्ड
जब कभी भी पासवर्ड की बात आती है, तो हम सिंपल और याद रहने वाले नंबर या अक्षर डालते हैं। अब ऐसे में 12345 या abcd जैसे पासवर्ड बनाते हैं। अब ऐसे में साइबर ठग आसानी से यूजर्स के पासवर्ड कैक्र कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसे ही पासवर्ड बनाते हैं, तो बता दें कि यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बैंक अकाउंट एटीएम से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट या अन्य चीजों के पासवर्ड क्रिएट करते समय खास ध्यान रखें। मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए उसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, अंक और खास साइन जैसे @, #, $ का यूज जरूर करें। ये चीजे आपके पासवर्ड को सिक्योर रखती हैं। साथ ही कोशिश करें कि पासवर्ड को 3-6 महीने में बदलते रहें।
लिंक और मैसेज पर न करें क्लिक
वर्तमान में हम सभी अपने नंबर को अलग-अलग साइट्स, ऐप पर रजिस्टर करके उसे ओपन करते हैं। साथ ही जरूरत न होने पर बिना अकाउंट डीएक्टिवेट किए हुए ऐप को डिलीट कर देते हैं। अब ऐसे में कहने को भले ही उस ऐप का हम यूज नहीं कर रहे हैं। लेकिन उससे जुड़े मैसेज समय-समय पर नंबर पर आते रहते हैं। ऐसे में अगर आपके फोन पर कोई अनजान लिंक या मैसेज आता है, तो उसे गलती से भी क्लिक न करें। अगर आपको लगता है कि वह फ्रॉड हो सकता है, तो उसे बिना खोले डिलीट कर दें। ऐसा करने आप फ्रॉड स्कैम से बच सकती हैं।
ऑन करें टू-स्टेप-वेरिफिकेशन
वॉट्सऐप से लेकर मेल पर टू-स्टेप-वेरिफिकेशन का फीचर आ चुका है। अगर आप इस फीचर को एक्टिवेट कर लेते हैं, तो आप आसानी से होने वाले ठगी से बच सकते हैं। बता दें कि टू-स्टेप-वेरिफिकेशन ऑन करने पर अगर आपका अकाउंट या कोई निजी जानकारी कोई निकालने कोशिश करेगा, तो वह बिना आपकी परमिशन के उस तक पहुंच नहीं है। साथ ही इस वेरिफिकेशन को क्रैक कर पाना मुश्किल होता है।
इसे भी पढ़ें-वॉट्सऐप या टेक्स्ट पर ही नहीं, अब Gmail पर आए ये मेल आपके उड़ा सकते हैं होश... जानें क्या है नया फ्रॉड स्कैम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों