आपने कभी lap dancer बनने के बारे में सोचा है?
नहीं ना।
लेकिन Thames valley police की एक महिला पुलिस ऑफ़िसर ने पैसों के लिए अपनी 12 साल की job छोड़ दी और lap dancer बन गईं। 35 साल की Hannah Havers ने 2003 में पुलिस की job join की थी। लेकिन उसके बाद वो हमेशा स्ट्रेस में रहती थीं। अपने परिवार को समय नहीं दे पाती थीं। साथ ही कई घंटों तक काम करने के बाद भी ज्यादा पैसे कमा नहीं पा रही थीं। जिससे ना Hannah खुश थी और ना उनके परिवार वाले।
धीरे-धीरे Hannah को जब ये महसूस होने लगा कि वो अपने पति Michael, बच्चों Christian (11) Harley (4) और Madison (2) को समय नहीं दे पा रही हैं और जॉब में उन्हें ज्यादा पैसे भी नहीं मिल रहे... तो उन्होंने एक दिन अपना जॉब छोड़ने का फैसला किया।
आपको बता दें कि वो इस जॉब के दौरान एक साल में £29,000 यानी कि 23 लाख रुपये कमाती थी। लेकिन उन्होंने इस प्रोफेशन को छोड़कर lap dancer का प्रोफेशन चुना। इस job में वे सप्ताह में केवल 3 रात ही काम पर जाती हैं।
Hannah अब एक महीने में £4,500 यानी कि 3 लाख से ज़्यादा रुपये कमाती हैं वो भी इसके लिए उन्हें सप्ताह में केवल 3 रातों के लिए ही काम करना पड़ता है। इस डिसीज़न को वो अपना अब तक सबसे बेस्ट डिसीज़न मानती हैं।
अपनी पुलिस की job को छोड़ने के बाद वो अपने बच्चों की अच्छी सी देखभाल कर पाती हैं और अपने पति के साथ भी time spend कर पाती हैं। इसके साथ ही अब वो सेविंग भी कर पाती हैं। ये पिछले कई सालों के बाद हुआ है।
Hannah कहती हैं, 'इस डिसीज़न के बाद मेरे जिंदगी में तुरंत बदलाव आ गया। अब मेरे पास चिड़ियों तक से बात करने के लिए समय है। मुझे इस काम में real में मजा आ रहा है। पहले में जितना 1 महीने में कमाती थी, उससे कहीं ज़्यादा मैं केवल 2 हफ़्तों में ही कमा लेती हूं। वो भी अब सप्ताह में केवल 2 या 3 रात के लिए ही काम करती हूं और बाकी का पूरा टाइम अपने परिवार के साथ बिताती हूं।'
Hannah को अपनी पुलिस की जॉब से काफी प्यार था। लेकिन शादी और 3 बच्चों के होने के बाद जॉब और लाइफ के लिए नजरिया बदलता गया। फिर धीरे-धीरे जॉब से बोरियत होने लगी। कभी-कभी तो वो तनाव में भी चली जाती थीं क्योंकि वो अच्छे से ना अपने बच्चों को समय दे पा रही थी और ना अपने पति को।
लेकिन अब सबकुछी ठीक है और वो काफी खुश भी हैं। 12 साल बाद पुलिस की जॉब छोड़ने के बाद Hannah ने ग्लैमर फोटोग्राफी की। उसके बाद Lap Dancing से जुड़ने का फ़ैसला लिया.
Hannah ने Maidenhead स्थित Honey Pot क्लब join किया जहां वो 19 साल की उम्र में भी काम कर चुकी थीं। वहीं वर्किंग टाइमिंग्स शाम 5 बजे से लेकर रात 2 बजे तक हैं।
इसके अलावा वो Nude Private Dance भी करती हैं। 4 मिनट के इस डांस के लिए वे लगभग £40 यानी कि करीब 3 हज़ार रुपये लेती हैं। वो कहती हैं कि इस काम को करने में मुझे कोई शर्म नहीं आती क्योंकि मेरे पास ऐसा कुछ नहीं है जो दूसरों के पास ना हो।
Hannah के इस फैसले में उनके पति का भी साथ है। उनके पति कहते हैं, 'जब से Hannah ने पुलिस की जॉब छोड़ी है, तबसे हमारे पास एक-दूसरे और बच्चों के लिए काफी टाइम होता है।'
ये तो इस महिला की बात है। वैसे भी जो अच्छा लगे वो करना चाहिए। शर्म और भ्रम अपने मन की बात है। जब तक किसी और का कुछ गलत नही कर रहे हैं तो शर्म नहीं आनी चाहिए। इसके लिए केवल सोच बदलने की जरूरत है। क्योंकि इससे ही बनती है आप #Smart.
Source: miltonkeynes
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।