इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस और लास्ट डेट

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की भर्ती निकली है। 116 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए 9 अक्टूबर से अप्लाई किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
image

दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीचिंग का मौका तलाश रहे लोगों के लिए गुडन्यूज है। दिवाली से पहले डीयू ने अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाल दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2024 से डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपकी सहूलियत के लिए डीयू की इस वैकेंसी की डिटेल्स बताई गई हैं।

डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर की कितनी वैकेंसी निकली?

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की 116 वैकेंसी निकाली हैं। आइए, यहां जानते हैं कैटेगरी वाइज कितनी वैकेंसी हैं।

  • अनरिजर्व कैटेगरी की अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में कुल 44 वैकेंसी हैं।
  • अनुसूचित जाती के लिए 15 वैकेंसी जारी की गई हैं।
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 7 पदों पर वैकेंसी है।
  • ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है।
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 10 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है।
  • वहीं PwBD कैटेगरी के लिए 8 वैकेंसी हैं।

डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी की फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख

du assistant professor recruitment vacancy

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 3 अक्टूबर 2024 को वैकेंसी से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन 9 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्कॉलरशिप या फेलोशिप पाने के लिए क्या आप भी कर रही हैं तैयारी? यहां जानें दोनों के बीच का अंतर और फायदे

एप्लीकेशन फीस क्या है?

डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म के साथ एप्लीकेशन फीस भी जमा करानी होगी, यह कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग है।

  • अनरिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपये है।
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
  • वहीं एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है और PwBD कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

क्या है जरूरी योग्यता?

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री में पास होना चाहिए और साथ ही NET/SET भी क्वालीफाई होना चाहिए।
  • यह एक एंट्री लेवल पोजिशन है, ऐसे में पहले के एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है।
  • अगर उम्मीदवार का पेपर कहीं पब्लिश हुआ है, तो उसे फायदा मिल सकता है। हालांकि, यह जरूरी मांग नहीं है।

डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें?

du assistant professor recruitment online application date

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफेसर वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों पहले ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें और वहां वर्क विद डीयू के टैब पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ फॉर्म भरना ही जरूरी नहीं, सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ इस बात का भी जरूर रखें ध्यान

  • वर्क विद डीयू के पेज पर अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए संख्या आर एंड पी/307/2024 विज्ञापन पर क्लिक करें।
  • अब अनाउंस पदों के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और न्यू रजिस्ट्रेशन से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
  • रजिस्टर करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और डिटेल्स भरना शुरू करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और पर्सनल डिटेल्स ठीक तरह से भरें। डिटेल्स के साथ मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और सब्मिट करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा, उसे अपने पास सेव कर लें। फ्यूचर रेफरेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें। ध्यान रहे कि फॉर्म तभी सब्मिट होगा, जब आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा कर देंगे।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

  • डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में किसी तरह की लिक्षित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को मास्टर्स के अंकों के हिसाब से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों का ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस होगा। बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर भी वैकेंसी निकाली है। सभी पदों पर वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स के लिए आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP